Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स 28000 के आसपास पहुंचा, निफ्टी 8636.5 पर बंद

सेंसेक्स 28000 के आसपास पहुंचा, निफ्टी 8636.5 पर बंद

देश के शेयर बाजारों के कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आज निफ्टी 8700 के पार जाने में कामयाब हुआ था।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 01, 2016 18:41 IST
भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स लुढ़ककर 28003 पर और निफ्टी 8636.5 पर बंद- India TV Paisa
भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स लुढ़ककर 28003 पर और निफ्टी 8636.5 पर बंद

नई दिल्ली। सप्‍ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आज नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 8700 के पार जाने में कामयाब हुआ, लेकिन बाजार बंद होने से पहले मुनाफावसूली हावी हो गई। दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी में 120 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं, दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा फिसला। आज निफ्टी ने 8711.30 का ऊपरी स्तर बनाया, तो सेंसेक्स ने 28285 तक पहुंचा। हालांकि, अंत में निफ्टी 8650 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है, सेंसेक्स 28000 के बेहद करीब आ चुका है।

मिडकैप शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आया है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 12700 के ऊपर बंद हुआ है। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 12320 के आसपास सपाट होकर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 176 अंक उछला, साल के उच्चतम स्तर पर निफ्टी

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 5.2 फीसदी, एलएंडटी 4.2 फीसदी, बीएचईएल 2.8 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा 2.8 फीसदी, अदानी पोर्ट्स 1.7 फीसदी और ल्यूपिन 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि एचसीएल टेक, टीसीएस, टाटा स्टील, विप्रो, मारुति सुजुकी और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयर 3.7-1.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में बजाज फाइनेंस, जिंदल स्टील, क्रिसिल, सन टीवी नेटवर्क और पेट्रोनेटल एलएनजी सबसे ज्यादा 8.4-5.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि अशोक लेलैंड, कैडिला हेल्थ, कमिंस, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज और केनरा बैंक जैसे मिडकैप शेयर 4-2.9 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में असाही सोंगवॉन, कैपिटल ट्रेड, कोकुयो कैमलिन, हेस्टर बायो और जेएम फाइनेंशियल सबसे ज्यादा 13.8-5.6 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जेएमटी ऑटो, रिको ऑटो, डायमंड पावर, मुथूट फाइनेंस और आईआईएफएल होल्डिंग्स सबसे ज्यादा 20-7.25 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement