मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों में 22,915 करोड़ रुपए की पूंजी डालने के सरकार के फैसले के बाद लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट थम गई और सेंसेक्स 40 अंक सुधरकर बंद हुआ। BSE का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 27,790.05 अंक पर ऊंचा खुला। ब्लूचिप शेयरों में लिवाली के चलते यह 27,826.69 अंक तक मजबूत हुआ। हालांकि, बाद में 27,637.98 अंक तक लुढ़कने के बाद यह अंत में 27,787.62 अंक पर बंद हुआ जो कि 40.96 अंक की तेजी दिखाता है।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक चढ़कर 8,528.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,540.05 और 8,476.70 अंक के दायरे में रहा।
कारोबारियों का कहना है कि संसद के मौजूदा सत्र में GST विधेयक के पारित होने की उम्मीद तथा देश भर में मानूसन की अच्छी बारिश ने बाजार धारणा को मजबूत किया। सार्वजनिक क्षेत्र के कैनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक तथा इंडियन ओवरसीज बैंक में अच्छी खासी लिवाली के चलते 4.71 फीसदी तक की मजबूती दर्ज की गई। केंद्र ने एसबीआई, पीएनबी व IBO सहित 13 सार्वजनिक बैंकों को 22,915 करोड़ रुपए की पूंजी उपलब्ध कराई है ताकि उनके उधार परिचालन को बढावा दिया जा सके। इसके साथ ही उन्हें बाजार से और धन जुटाने के लिए सक्षम बनाया है।
वैश्विक तेल कीमतों में नरमी से एचपीसीएल, आईओसी व बीपीसीएल आदि सार्वजनिक तेल कंपनियों के शेयर चमक में रहे और उनमें 5.09 फीसदी तक का उछाल आया। जियोजित बीएनपी परिबा फिनांशल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि अब तक के तिमाही परिणाम अभी ज्यादा सकारात्मक असर नहीं डाल सके हैं लेकिन जीएसटी विधेयक को मंजूरी की उम्मीद से बाजर में उम्मीद बनी हुई है। घरेलू बाजार में सूचकांक आधारित 30 में से 16 शेयर ऊंचे बंद हुए।
यह भी पढ़ें- आखिरी घंटे में गायब हुई शेयर बाजार की तेजी, 90 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
यह भी पढ़ें- टॉप आठ कंपनियों का मार्केट कैप 57,965 करोड़ रुपए बढ़ा, एचडीएफसी बैंक को हुआ सबसे ज्यादा फायदा