मुंबई। यूरोपीय बाजारों में मजबूती के रुख और संसद के मानसून सत्र से पहले मिले-जुले कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर बंद हुआ। BSE का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती उछाल के बावजूद केवल 34.62 अंक का तेजी दिखाता हुआ 27,201.49 अंक पर बंद हुआ। निवेशकों की मुनाफा बिकवाली के चलते मंगलवार को 112 अंक टूटकर बंद हुआ था और यह छह सत्रों में सेंसेक्स में पहली गिरावट रही। वहीं एनएसई का निफ्टी 1.95 अंक चढ़कर 8,337.90 अंक पर बंद हुआ।
बाजार कल ईद उल फितर के उपलक्ष में बंद था। गौरतलब है कि कंपनियों के परिणाम अगले सप्ताह से आने शुरु हो जाएंगे, जबकि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरु होने जा रहा है। आज के कारोबार में विशेषकर हेल्थकेयर, एफएमसीजी, बिजली व बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों के शेयर चमक में रहे। हालांकि आईटी, आटो, पूंजीगत सामान व धातु खंड के शेयरों पर दबाव ने बाजार की बढ़त को थाम लिया।
लिवाली समर्थन से ल्यूपिन का शेयर 6.25 फीसदी चढ़ा। हिंद यूनीलीवर के शेयर में 3.03 फीसदी की तेजी आई। इसी तरह डा रेड्डीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी, सिप्ला, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक व सन फार्मा का शेयर भी बढ़त में रहा। पीएनबी तथा पीएनबी हाउसिंग फिनांस के शेयर में भी तेजी आई। सूचकांक आधारित 30 में से 12 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए।
यह भी पढ़ें- इस साल चांदी ने 41 फीसदी और सोने ने 22 फीसदी दिया रिटर्न, बाजार ने निवेशकों को किया निराश
यह भी पढ़ें- First Quarter: सेंसेक्स की कंपनियों का मुनाफा दो फीसदी घटने का अनुमान, टेलीकॉम और बैंकिंग सेक्टर पर दबाव