Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स में एक माह की सबसे बड़ी गिरावट, 205 अंक गिरा सूचकांक

सेंसेक्स में एक माह की सबसे बड़ी गिरावट, 205 अंक गिरा सूचकांक

बाजार में करीब एक महीने में सबसे बड़ी गिरावट आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 205 अंक की गिरावट के साथ 27,710.52 अंक पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published : July 21, 2016 18:50 IST
सेंसेक्स में आई एक माह की सबसे बड़ी गिरावट, 205 अंक गिरकर सूचकांक 27,710 पर हुआ बंद
सेंसेक्स में आई एक माह की सबसे बड़ी गिरावट, 205 अंक गिरकर सूचकांक 27,710 पर हुआ बंद

मुंबई। बाजार में करीब एक महीने में सबसे बड़ी गिरावट आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 205 अंक की गिरावट के साथ 27,710.52 अंक पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक के फंसे कर्ज में वृद्धि को लेकर चिंता बढ़ने के बीच यह गिरावट आई। वहीं वैश्विक स्तर पर रुख कुल मिलाकर स्थिर रहा। बहु-प्रतीक्षित जीएसटी विधेयक के संसद के मौजूदा मानसून सत्र में पारित होने को लेकर भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। वहीं खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली से मिड-कैप और स्माल-कैप सूचकांक क्रमश: 0.19 फीसदी तथा 0.14 फीसदी नीचे आए।

निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.30 फीसदी गिरकर 1,228.45 पर पहुंच गया। हालांकि, बैंक का मुनाफा 20.15 फीसदी बढ़कर 3,238.91 करोड़ रुपए रहा। कोटक महिंद्रा बैंक 2.71 फीसदी गिरकर 760.80 पर बंद हुआ। हालांकि बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चार गुना बढ़कर 741.97 करोड़ रुपए रहा। एक्सिस बैंक सर्वाधिक 3.62 फीसदी लुढ़ककर 538.25 रुपए पर आ गया। जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकरण आनंद जेम्स ने कहा, क्षेत्र केंद्रित घोषणाओं से सीमेंट तथा फार्मा शेयरों में तेजी रही। वहीं प्रमुख कंपनियों के परिणाम आने से पहले बैंक शेयरों में गिरावट रही। पूंजी डाले जाने के बाद बैंक क्षेत्र में अच्छी खबर की दरकार है।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला लेकिन बाद में मुनाफावसूली से नीचे आ गया और 27,687.54 के न्यूनतम स्तर तक पहुच गया। अंत में यह 205.37 अंक या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 27,710.52 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 24 जून को सेंसेक्स 604.51 अंक नीचे आया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.75 अंक या 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 8,510.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,503.45 अंक के निम्न स्तर तक चला गया था।

एल एंड टी इंफोटेक की शेयर बाजार में शुरुआत धीमी रही। निर्गम मूल्य 710 रुपए के मुकाबले यह 1.73 फीसदी गिरकर 697.65 पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में जापान, हांगकांग तथा चीन के बाजारों में तेजी रही। वहीं यूरोप में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 नुकसान में रहे।

भारत का कौशल संकट है गंभीर, 22,000 करोड़ रुपए वाली परियोजनाएं भी नहीं हो सकती हैं सफल

Income Tax डिपार्टमेंट से न छिपाएं ये 5 बातें, भविष्‍य में बढ़ा सकती हैंं अापकी मुसी‍बत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement