मुंबई। वैश्विक संकेतों, चालू खाते के घाटे (कैड) में कमी तथा एफएमसीजी, वाहन और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में लाभ से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 100 अंक के सुधार के साथ 26,625.91 अंक पर पहुंच गया। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 9.84 अंक टूटा है, जबकि निफ्टी में 0.15 फीसदी का लाभ रहा।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख से 26,653.85 अंक पर खुलने के बाद 26,730.55 अंक के उच्चस्तर तक गया। बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह नीचे आया और अंत में 100.45 अंक या 0.38 फीसदी लाभ के साथ 26,625.91 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.45 अंक या 0.36 फीसदी के लाभ से 8,170.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,195.25 से 8,135.80 अंक के दायरे में रहा। वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में चालू खाते का घाटा घटकर 0.3 अरब डॉलर या जीडीपी के 0.1 फीसदी पर आ गया है। तीसरी तिमाही में यह 7.1 अरब डॉलर या जीडीपी के 1.3 फीसदी के बराबर था।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक 2.73 फीसदी चढ़कर 355.70 रुपए पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स 2.03 फीसदी के लाभ से 463.20 रुपए पर बंद हुआ। बीएसई स्मालकैप में 0.29 फीसदी का लाभ रहा तथा मिडकैप में 0.05 फीसदी की गिरावट आई। एशियाई बाजारों में हांगकांग, जापान, सिंगापुर में 1.07 फीसदी तक का लाभ रहा। कोल इंडिया में दो फीसदी, टीसीएस में 1.81 फीसदी, गेल में 1.07 फीसदी, आईटीसी में 0.96 फीसदी, भेल में 0.82 फीसदी तथा मारुति में 0.63 फीसदी का लाभ रहा। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा का शेयर 1.45 फीसदी टूट गया।