मुंबई। वैश्विक स्तर पर जिंस कीमतों में बढ़ोतरी से सेंसेक्स की कंपनियों के मुनाफे में बीते वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) में 9.1 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) में दूरसंचार कंपनियों की उपभोक्ता सेवाओं से आमदनी 10 प्रतिशत से ज्यादा घट गई।
वैश्विक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी डॉयचे बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफे में अच्छी वृद्धि से पूरे वित्त वर्ष में सेंसेक्स की कंपनियों का मुनाफा 6.7 प्रतिशत बढ़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों को अलग कर सेंसेक्स की कंपनियों के लाभ में चौथी तिमाही में 5.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज होगी।
डॉयचे बैंक ने कहा कि सालाना आधार पर चौथी तिमाही में सेंसेक्स की कंपनियों की मुनाफा वृद्धि दर 9.1 प्रतिशत रहेगी। इस ऊंची वृद्धि से पूरे वित्त वर्ष के लिए इन कंपनियों की मुनाफा वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रहेगी।
दिसंबर तिमाही में दूरसंचार कंपनियों की उपभोक्ता सेवा आय घटी
दूरसंचार कंपनियों की उपभोक्ता सेवाओं मसलन मोबाइल टेलीफोनी तथा डेटा से आमदनी बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 10.5 प्रतिशत घटकर 37,284 करोड़ रुपए रह गई।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में उपभोक्ता सेवाओं से दूरसंचार कंपनियों की आय 41,681 करोड़ रुपए रही थी। मौजूदा ऑपरेटरों का कहना है कि नई कंपनी रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाओं की पेशकश से उनके तिमाही आय के आंकड़े नीचे आए हैं।