Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. खरीदारी से 46 अंक चढ़ा सेंसेक्स, टेलीकॉम, एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली तेजी

खरीदारी से 46 अंक चढ़ा सेंसेक्स, टेलीकॉम, एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली तेजी

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लगभग 46 अंक चढ़कर 26,713.93 अंक पर बंद हुआ। आईटी और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में चमक देखने को मिली।

Dharmender Chaudhary
Published : June 01, 2016 19:35 IST
खरीदारी से 46 अंक चढ़ा सेंसेक्स, टेलीकॉम, एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली तेजी
खरीदारी से 46 अंक चढ़ा सेंसेक्स, टेलीकॉम, एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली तेजी

मुंबई। आर्थिक ग्रोथ के मजबूत आंकड़ों के बीच टेलीकॉम, एफएमसीजी, आईटी और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में चमक देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लगभग 46 अंक चढ़कर 26,713.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि जीडीपी के उत्साहजनक आंकड़ों और अप्रैल में प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि से भी बाजार धारणा अच्छी रही। शुरूआत में कुछ शेयरों में अच्छी खासी लिवाली देखने को मिली। हालांकि, बाद में विनिर्माण क्षेत्र के मई उत्पादन की वृद्धि की गति पांच महीने में सबसे धीमी रहने का आंकड़ा आने से शेयरों की तेजी सीमित हो गई।

विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन को बताने वाला निक्की: मार्किट इंडिया मैनुफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मई में 50.7 रहा जो अप्रैल में 50.5 था। 2013 के बाद से यह सबसे कम है। इस आंकड़े के कारण बाद में बैंक, पीएसयू, धातु, टिकाऊ उपभोक्ता सामान व वित्तीय खंड के शेयर दबाव में आ गए। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 26,684.46 अंक पर ऊंचा खुला। कारोबार के दौरान 26,857.25 और 26,671.86 अंक के दायरे में रहने के बाद यह अंतत: 45.97 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 26,713.93 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक चढ़कर 8,179.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,200 के मनोवैग्यानिक स्तर को लांघ गया था।

लिवाली समर्थन से अडाणी पेंट्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, टीसीएस, कोल इंडिया, विप्रो, एनटीपीसी, लूपिन, हिंदुस्तान यूनीलीवर व महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं एसबीआई, भेल, टाटा मोटर्स और सिप्ला के शेयर में नरमी रही। बीएसई के 30 में से 14 शेयरों में बढ़त में रहे जबकि 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। अदाणी पोर्ट्स का शेयर 4.98 फीसदी ऊंचा रहा। एशियन पेंट्स में 3.54 फीसदी, भारतीय एयरटेल 3.17 फीसदी, आईटीसी 2.60 फीसदी, टीसीएस 2.20 फीसदी, कोल इंडिया 1.80 फीसदी, विप्रो 1.29 फीसदी, एनटीपीसी 1.22 फीसदी, ल्युपिन 0.98 फीसदी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 0.77 फीसदी और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.58 फीसदी बढ़कर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement