Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आखिरी घंटे में शेयर बाजार ने खोई सारी बढ़त, सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 26,299 पर बंद

आखिरी घंटे में शेयर बाजार ने खोई सारी बढ़त, सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 26,299 पर बंद

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 26,299 पर और NSE का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3 अंक की मामूली तेजी के साथ 8112 पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Published : November 16, 2016 15:57 IST
आखिरी घंटे में शेयर बाजार ने खोई सारी बढ़त, सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 26,299 पर बंद
आखिरी घंटे में शेयर बाजार ने खोई सारी बढ़त, सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 26,299 पर बंद

नई दिल्ली। बुधवार को अंतिम सत्र के आखिर एक घंटे में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी। अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 26,299 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 3 अंक की मामूली तेजी के साथ 8112 पर बंद हुआ है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : #SelfiePhone : भारत में लॉन्‍च हुआ 20 MP Selfie कैमरे और मूनलाइट फ्लैश से लैस Vivo V5 स्‍मार्टफोन

एक्सपर्ट्स की राय

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर बात करते हुए मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि एफआईआई की बिकवाली से ज्यादा आश्चर्य नहीं है। जब तक फेड रेट के बारे में स्थितियां साफ नहीं होती जब तक एफआईआई पैसे निकालने को मोड में ही रहेंगे। बाजार के लिए अनिश्चितता कभी अच्छी नहीं होती। ग्लोबल अनिश्चितता तो बनी ही हुई है। यूएस फेड की दरें बढ़ने की चिंता से भारतीय बाजारों में एफआईआई की बिकवाली देखने को मिल रही है। इसके अलावा एफआईआई क्रॉस करेंसी मूवमेंट से भी काफी चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें : चीन में शुरू हुई ‘सिंगल्स डे सेल’, श्याओमी ने 24 घंटे में बेचे 10 लाख रेडमी 4एस

कुछ ऐसी रही बाजार की चाल

  • दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स ने 320 अंकों की बढ़त गंवाई है, तो निफ्टी ने ऊपरी स्तरों से करीब 100 अंकों का गोता लगाया है।
  • आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 26621.4 तक दस्तक दी थी, तो निफ्टी ने 8210 तक दौड़ लगाई थी।
  • हालांकि, अंत में सेंसेक्स 26300 के आसपास बंद हुआ है, तो निफ्टी 8100 के करीब टिका हुआ है।

बैंकिंग, फार्मा और FMCG शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट

  • एनएसई के प्रमुख इंडेक्स में आज सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा इंडेक्स में देखने को मिली है।
  • फार्मा इंडेक्स 1.76 फीसदी गिरकर 10,559 पर बंद हुआ है।
  • बैंक, FMCG, रियल्टी, मेटल इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए है।
  • हालांकि, ऑटो IT और मीडिया इंडेक्स में 2.75 फीसदी तक की तेजी रही है।

मिडकैप शेयरों में हल्की तेजी

  • मिडकैप शेयरों में हल्की खरीदारी जरूर बनी रही, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती छा गई।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 12044.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 12200 के बेहद करीब पहुंचा था।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 11910 के आसपास बंद हुआ है।
  • आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 12120 तक पहुंचा था।
  • इस तरह दिन के ऊपरी स्तरों से आज मिडकैप इंडेक्स ने 150 अंकों और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 210 अंकों की तेजी गंवाई है।

अब क्या करें निवेशक

लोकेश उप्पल कहते है कि  पीएसयू बैंको के लिए दो चीजें पॉजिटिव हो गई हैं। पहला तो इनका एनपीए का साइकिल कुछ थम गया है, कुछ एसेट्स लिक्विडेट हुए हैं, जिससे इनको थोड़ा राहत मिल रही है। पीएसयू बैंकों के नतीजे भी कुछ ठीक रहे हैं। इसके अलावा डीमनीटाइजेशन से बैंको के कासा में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है और आगे भी इसमें मजबूती जारी रहेगी। पीएसयू बैंको को आगे काफी फायदा होने वाला है। जिसको देखते हुए पीएसयू बैंकों में निवेश के मौके बनते हैं। लंबे निवेश के नजरिए से पीएसयू बैंको में अगले कुछ हफ्तों में एसआईपी के जरिए पैसे लगाए जा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement