मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 185.83 अंकों की मजबूती के साथ 28,088.49 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 55.45 अंकों की मजबूती के साथ 8,662.90 पर कारोबार करते देखे गए। कारोबार के दौरान स्मॉलकैप-मिडकैप में अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत होकर खुला।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 109.8 अंकों की मजबूती के साथ 28,012.46 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.3 अंकों की बढ़त के साथ 8,646.75 पर खुला।
डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत खुला
डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार में सात पैसे की मजबूती के साथ 67.11 प्रति डॉलर पर खुला। घरेलू शेयर बाजारों की बढ़त के साथ शुरुआत के बीच निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपए में मजबूती आई। डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपए को मजबूती मिली, लेकिन विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपए की बढ़त सीमित रही। कल रुपया 12 पैसे के नुकसान से करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 67.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
चीन के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले
चीन के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,071.44 अंकों पर खुला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,732.77 अंकों पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,197.49 अंकों पर खुला।