मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 176.13 अंकों की तेजी के साथ 28,227.99 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 58.15 अंकों की तेजी के साथ 8,696.65 पर कारोबार करते देखे गए। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 8702.80 का हाई लगाया।
साल के उच्चतम स्तर पर निफ्टी
निफ्टी साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 16 अप्रैल 2015 के बाद पहली बार निफ्टी ने 8700 के स्तर को पार किया है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 31.22 अंकों की तेजी के साथ 28,083.08 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.80 अंकों की तेजी के साथ 8,654.30 पर खुला।
मेटल और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती नजर आ रही है। बीएसई की स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी उछलकर 12415 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की तेजी के साथ 3,722 के ऊपर कारोबार कर रहा है। सेक्टर्स पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मेटल और रियल्टी सेक्टर ज्यादा मजबूत नजर आ रहे है और करीब 1 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। साथ ही बैंकिंग में पीएसयू बैंकिंग शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे मजबूत
रुपए में लगातार पांचवें दिन मजबूती बरकरार रही और आज के शुरूआती कारोबार में 26 पैसे चढ़कर 66.76 पर पहुंच गया। ऐसा विदेशी कोषों का प्रवाह बरकरार रहने के बीच निर्यातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की सतत बिकवाली के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू इक्विटी बाजार में मजबूती और विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी से रपए को मजबूती मिली। शुक्रवार को रुपया दो पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 67.02 पर पहुंच गया।