Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Market Closing: उतार-चढाव भरे कारोबार में सेंसेक्स स्थिर, बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह रही तेजी

Market Closing: उतार-चढाव भरे कारोबार में सेंसेक्स स्थिर, बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह रही तेजी

उतार चढाव वाले कारोबार के बीच BSE का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 7 महीने की उंचाई को छूने के बाद बिकवाली दबाव बढ़ने से 27,000 अंक से नीचे लगभग स्थिर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published : June 03, 2016 19:10 IST
Market Closing: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स स्थिर, बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह रही तेजी
Market Closing: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स स्थिर, बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह रही तेजी

मुंबई। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच BSE का सेंसेक्स कारोबार के दौरान सात महीने की ऊंचाई को छूने के बाद बिकवाली दबाव बढ़ने से 27,000 अंक से नीचे लगभग स्थिर बंद हुआ। हालांकि, सेंसेक्स व निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती का रुख रहा। कारोबारियों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक की अगले सप्ताह आने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले बाजार भागीदारों के सतर्क रुख के चलते व्यापार धारणा प्रभावित हुई।

मजबूत व्यापक आर्थिक आंकड़े, मानसून अच्छा रहने के अनुमान तथा सतत FII प्रवाह से BSE का तीस शेयर आधारित सूचकांक शुरुआती कारोबार में मजबूत रहा। सुबह यह 26,919.23 अंक पर मजबूत खुला और शुरुआत में ही सात महीने के नए उच्च स्तर 27008.14 अंक को छू गया। हालांकि, बाद में चुनींदा शेयरों में मुनाफा बिकवाली के कारण यह 26,792.07 अंक तक लुढ़का और अंतत: 0.11 अंक की मामूली गिरावट के साथ 26,843.03 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- बाजार की कमजोर शुरुआत, मॉर्गन स्टैनली का अनुमान 30,000 के पार पहुंचेगा सेंसेक्‍स

सेंसेक्स का यह पिछले साल 28 अक्टूबर के बाद का उच्च स्तर है। बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 175.18 अंक मजबूत हुआ था। वहीं पिछले सप्ताहांत की तुलना में सेंसेक्स 189.43 अंक ऊंचा रहा है। वहीं 50 शेयर आधारित निफ्टी कारोबार के दौरान 8,262.00 और 8209.85 अंक के दायरे में रहने के बाद 8220.80 अंक पर बंद हुआ, जो कि कल की तुलना में 1.85 अंक की मामूली बढ़त दिखाता है। NSE निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 64.15 अंक चढ़ा है।

कारोबारियों का कहना है कि सेवा क्षेत्र के PMI संबंधी कमजोर आंकड़ों ने बाजार पर नकारात्मक असर डाला। भारती एयरटेल का शेयर बिकवाली दबाव के कारण 2.12 फीसदी व SBI का शेयर 2.02 फीसदी टूटा। इसी तरह ल्‍यूपिन, भेल, गेल, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, सिप्ला, आईटीसी लिमिटेड, HDFC लिमिटेड, TCS, टाटा स्टील, डा रेड्डीज, ONGC, HDFC बैंक व अडानी पोर्ट्स का शेयर 1.82 फीसदी तक टूटा। बढ़त पाने वालों में हिंदुस्तान यूनीलीवर का शेयर 1.86 फीसदी चढ़ा।

यह भी पढ़ें- सेंसेक्स निफ्टी की मजबूत शुरूआत, साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement