नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 126.92 अंकों की मजबूती के साथ 27,986.52 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.45 की बढ़त के साथ 8,625.60 पर कारोबार करते देखे गए।
यह भी पढ़ें- क्या इनकम टैक्स Return जमा करते समय हो गई आपसे चूक? ऐसे सुधारें गलती
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 60.35 अंकों की मजबूती के साथ 27,919.95 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.3 अंकों की बढ़त के साथ 8,605.45 पर खुला।
यह भी पढ़ें- अजीम प्रेमजी, सिव नाडार फोर्ब्स के 100 सबसे अमीर प्रौद्योगिकी सम्राटों की लिस्ट में शामिल
रुपए में शुरुआती कारोबार में दो पैसे की मजबूती
रुपया आज के शुरुआती कारोबार में दो पैसे की मजबूती के साथ 66.83 पर आ गया है। ऐसा घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बीच निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली के मद्देनजर हुआ है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से भी रुपए को समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती तेजी से भी रुपए के रुझान को मदद मिली।
रुपया गुरुवार को 13 पैसे की गिरावट के साथ 66.85 पर बंद हुआ था। इस बीच बीएसई सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 184.26 अंक या 0.66 प्रतिशत चढ़कर 28,043.86 अंक चल रहा है।