नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों के दबाव के चलते भारतीय शेयर बाजार भी खुलते ही लुढ़क गए। पहले एक घंट के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान निफ्टी 8100 के नीचे फिसल गया। वहीं दूसरी ओर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स में 250 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल (सुबह 10.23 बजे) निफ्टी 72.15 अंकों की गिरावट के साथ 8096 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। वहीं सेंसेक्स 274 अंक नीचे 26360 पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार पिटाई
आज सुबह सबसे ज्यादा गिरावट मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी गिरकर 11300 के नीचे फिसल गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 11290 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी हुई है।
ये दिग्गज शेयर भी टूटे
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, आइडिया सेल्यूलर, एसबीआई, एक्सिस बैंक और बीएचईएल 2.7-1.8 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, टाटा पावर, डॉ रेड्डीज, सिप्ला और ल्यूपिन 0.9-0.25 फीसदी तक चढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एलआईसी हाउसिंग, केनरा बैंक और ओरिएंटल बैंक सबसे ज्यादा 2.5-1.8 फीसदी तक गिरे हैं।
कोयले की कीमत बढ़ाने की तैयारी में सरकार, 8 से 10 फीसदी तक महंगी हो सकती है बिजली
वर्ष 2021-22 तक 5.6% तक पहुंच सकती है बिजली की कमी, पावर सेक्टर में सात फीसदी सालाना वृद्धि की जरूरत