मुंबई। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रझान और निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ने के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से तेजी देखने को मिल रही है। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाए हुआ है। फिलहाल (सुबह 11.19 बजे) सेंसेक्स 73 अंकों की तेजी के साथ 27860 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 8548 पर है।
भारत का कौशल संकट है गंभीर, 22,000 करोड़ रुपए वाली परियोजनाएं भी नहीं हो सकती हैं सफल
कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों की ओर से बड़े शेयरों में लिवाली बरकरार रखने और मानसून की अच्छी प्रगति से कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। आईटी सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो शेयरों में भी मजबूती का रुझान नजर रहा है। जबकि आईटी शेयर 0.9 फीसदी टूटे हैं।
Income Tax डिपार्टमेंट से न छिपाएं ये 5 बातें, भविष्य में बढ़ा सकती हैंं अापकी मुसीबत
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अरबिंदो फार्मा, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड 2.9-1.3 फीसदी तक उछले हैं। वहीं विप्रो, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 4.3-0.9 फीसदी तक फिसले हैं।