मुंबई। संसद में जीएसटी को लेकर हलचल और आज जुलाई वायदे की एक्सपायरी के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। आज सुबह के कारोबार में सेंसेक्स करीब 120 अंक चढ़कर 28144.32 पर पहुंच गया। फिलहाल(सुबह 11.01 बजे) 110 अंकों की तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 28124 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ 8647 पर ट्रेड कर रहा है।
हाई प्रॉफिट वाला सेगमेंट है ऑनलाइन फैशन रिटेल, भारत में सबसे बड़ा इन्वेस्टर बना टाइगर ग्लोबल
कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा मंत्रिमंडल द्वारा कल जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक में बदलाव को मंजूरी दिए जाने और जुलाई वायदा की समाप्ति से भी बाजार को बल मिला। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल द्वारा संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी मानसून सत्र में लंबे समय से अटके जीएसटी विधेयक के पारित होने की उम्मीद बढ़ी है। आज बीएसई सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर की बात करें तो बजाज इलेक्ट्रिकल्स में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं एशियन पेंट्स 6.23 और इंडियन सीमेंट 5.26 अंक ऊपर है।
भारत में ई-कॉमर्स कारोबार 2020 तक होगा 60 अरब डॉलर का, एप्पल के कारखाने से रिटेल क्षेत्र को होगा लाभ
रुपया 14 पैसे मजबूत
रुपया निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की सतत बिकवाली के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज के शुरआती कारोबार में और 14 पैसे चढ़कर 67 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर के फिसलने और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से रुपए को समर्थन मिला। रुपया कल के कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 67.14 पर बंद हुआ था।