Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 300 अंक और निफ्टी 100 अंकों से ज्‍यादा टूटा

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 300 अंक और निफ्टी 100 अंकों से ज्‍यादा टूटा

सप्‍ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों की कमजोर शुरूआत हुई। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: November 21, 2016 11:42 IST
शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 300 अंक और निफ्टी 100 अंकों से ज्‍यादा टूटा- India TV Paisa
शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 300 अंक और निफ्टी 100 अंकों से ज्‍यादा टूटा

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों की कमजोर शुरूआत हुई। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्‍स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल (सुबह 11.30 बजे) बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 314 अंकों की गिरावट के साथ 25835 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 109 अंकों की कमजोरी के साथ 7964 पर ट्रेड कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है, तो निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स मामूली बढ़त दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट ही है।

आज के बढ़ने वाले शेयरों में वोल्‍टाज इंडस्‍ट्रीज सबसे आगे है। वोल्‍टाज का शेयर पिछले स्‍तर के मुकाबले 2.51 फीसदी तेजी पर ट्रेड कर रहा है। वहीं भारती इंफ्राटेल, एसजेवीएन लिमिटेड और टोरंट फार्मा और एम्‍फेसिस के शेयर सबसे ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

वहीं सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों में मणप्‍पुरम फाइनेंस सबसे आगे है। कंपनी का शेयर 9 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क चुका है। इसके अलावा बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियाबुल्‍स रियर एस्‍टेट, नेट्को फार्मा और यूनिटेक शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement