नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह से जारी तेजी बुधवार को भी जारी रही। लेकिन एक घंटे के कारोबार के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव देखा गया। आज सुबह सेंसेक्स करीब 104 अंकों की मजबूती के साथ खुला। वहीं निफ्टी 8530 के हरे निशान पर खुला। फिलहाल (सुबह 10.55 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 10 अंकों की गिरावट के साथ 27798 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 12 अंक नीचे 8508 पर कारोबार कर रहा है।
क्या नई रणनीति संकट से उबार पाएगी स्नैपडील को, छवि सुधारने की हो रही है कवायद?
आज के कारोबार में जिन शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है उसमें सबसे आगे जयप्रकाश पावर वेंचर है, यह शेयर 5.92 फीसदी ऊपर है। इसके बाद वेदांता, केयर्न एनर्जी, हिंद कॉपर और ओएनजीसी के शेयर भी 3 से 5 फीसदी ऊपर हैं। सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सबसे ज्यादा ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर कमजोर नजर आ रहे है और 0.3 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। वहीं मेटल सेक्टर 2 फीसदी से ज्यादा मजबूती दिखा रहा है। साथ ही आईटी, फार्मा और मीडिया सेक्टर भी मजबूत नजर आ रहे हैं।
मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 181 अंक उछलकर 11 महीने के उच्च स्तर 27,808 अंक पर बंद हुआ। वहीं मंगलवार को एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी 8,500 अंक के उपर निकल गया। पिछले सप्ताह अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकडे के बाद कल वहां शेयर बाजार में रिकार्ड तेजी आयी। इससे एशियाई बाजारों में मजबूती आयी। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के निर्णय के प्रभाव से निपटने के लिये केंद्रीय बैंकों से और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद में यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती बढत देखने को मिली।