नई दिल्ली। शेयर बाजार में बजट के बाद शुरू हुई तेजी अभी जारी है। इसकी बदौलत आज भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 464 अंकों की तेजी के साथ 24,243 के स्तर पर बंद हुआ। बंद स्तर के लिहाज से सेंसेक्स एक महीने की ऊंचाई के करीब है। बाजार में आई इस तेजी की मुख्य वजह आरबीआई की ओर से बैंकों के कर्ज लेने संबंधी नियमों को आसान करना है। इस फैसले के असर से बुधवार के कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। साथ ही बाजार को मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों का भी फायदा मिला। ब्रोकर्स का मानना है कि बजट में राजकोषीय घाटे के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता से बाजार उत्साहित है और 5 अप्रैल को होने वाली क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा में रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी है। ऐसे में आने वाले दिनो में भी बाजार में तेजी जारी रह सकती है।
यह भी पढ़ें: 4 साल में 100 अरब डॉलर की कंपनी हो जाएगी रिलायंस इंडस्ट्री, मॉर्गन स्टेनले ने दी निवेश की सलाह
बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई और अंत में सेंसेक्स 1.95 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24242 के स्तर पर बंद हुआ। बंद स्तर के लिहाज से यह सेंसेक्स का 8 फीसदी के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स में 777 अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह बीते करीब सात सालों में सबसे बड़ी एकदिनी तेजी थी। इस तरह बीते 2 दिनों में सेंसेक्स में 1240 अंकों की बढ़त देखने को मिल चुकी है। यह बीते सात साल में पहला मौका है।
वहीं दूसरा प्रमुख सूचकांक निफ्टी 7300 के स्तर को तोड़कर 2.03 फीसदी की उछाल के साथ 7368 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार की इस तेजी में सबसे ज्यादा खरीदारी एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बडौदा के शेयरों में देखने को मिली। एसबीआई के शेयर आज के कारोबार में 11.50 फीसदी चढ़ गए। वहीं ICICI के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। अदानी पोर्ट, हीरोमोटो कॉर्प, टाटा स्टील, भेल, एनटीपीसी और मारुति सुजुकी के शेयरों में आई तेजी ने बाजार को ऊपरी स्तर पर बनाने में मदद की।