सेंसेक्स में 42 अंक की गिरावट दर्ज की गयी। एनएसई निफ्टी भी करीब 13 अंक की हल्की गिरावट के साथबंद हुआ। दोनों सूचकांक दूसरे सप्ताह कुल मिला कर लाभ में रहे।
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूख के बीच बंबई शेयर बाजार में पिछले छह दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला आज टूट गया और सेंसेक्स में 42 अंक की गिरावट दर्ज की गयी। एनएसई निफ्टी भी करीब 13 अंक की हल्की गिरावट के साथ 7,900 के नीचे बंद हुआ। हालांकि दोनों सूचकांक लगातार दूसरे सप्ताह कुल मिला कर लाभ में रहे। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स कुल मिला कर 211.39 अंक या 0.82 प्रतिशत तथा निफ्टी 48.85 या 0.62 प्रतिशत मजबूत हुए।
अमेरिका में गुरुवार को हुए नुकसान, शीर्ष कंपनियों की कमजोर वित्तीय परिणाम, डालर के मुकाबले रपये में गिरावट से बाजार प्रभावित हुआ। यूरोपीय केंद्रीय बैंक के नीतिगत रूख से भी यूरोपीय बाजारों में रौनक नहीं रही। इसका कारण अपस्फीति की आशंका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत प्रमुख कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणाम आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया। आरआईएल का वित्तीय परिणाम कारोबार के बाद आया। आरआईएल का शेयर 0.21 प्रतिशत घटकर 1,038.75 पर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ खुला पर अंत में 42.24 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,838.14 अंक पर बंद हुआ। पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 1,207 अंक मजबूत हुआ था। पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.75 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,900 के स्तर से नीचे आ गया और 7,899.30 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,923.25 से 7,873.35 अंक के दायरे में रहा।
जियोजीत बीएनपी परिबा के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनं जेम्स ने कहा, पहली तिमाही में निराशाजनक परिणाम से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का असर एशियाई शेयर बाजारों पर पड़ा। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग नीचे आया जबकि जापान का निक्की 1.20 प्रतिशत मजबूत हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में कमजोर रूख रहा। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 नुकसान में जबकि 14 लाभ में रहे। जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, सन फार्मा, आईटीसी, भारती एयरटेल, भेल, इंफोसिस, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टीसीएस तथा टाटा स्टील शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Clarification: PPF पर कोई टैक्स नहीं, सिर्फ EPF पर मिलने वाला ब्याज होगा टैक्सेबल
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन