Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर

सेंसेक्स में दूसरे दिन भी तेजी, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 184 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 28,208.62 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का यह एक वर्ष का उच्च स्तर है।

Dharmender Chaudhary
Published : July 28, 2016 19:34 IST
सेंसेक्स में दूसरे दिन भी तेजी दर्ज, 184 अंक चढ़कर हुआ बंद, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर
सेंसेक्स में दूसरे दिन भी तेजी दर्ज, 184 अंक चढ़कर हुआ बंद, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 184 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 28,208.62 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का यह एक वर्ष का उच्च स्तर है। जीएसटी विधेयक के पारित होने की उम्मीद बढ़ने और कंपनियों के वित्तीय परिणाम में सुधार से बाजार में तेजी आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.5 अंक की बढ़त के साथ 15 महीने के उच्च स्तर 8,666.30 अंक पर बंद हुआ।

एशियन पेंट्स का शुद्ध लाभ 18.46 फीसदी बढ़कर 552.56 करोड़ रुपए होने की खबर से कंपनी का शेयर 6.14 फीसदी उछलकर 1,126.95 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर 4.47 फीसदी बढ़कर 4,762.70 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी की मार्च तक 250 नेक्सा शोरूम खोलने की घोषणा से शेयर मजबूत हुआ। इस बीच, सरकार की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं के साथ जीएसटी विधेयक पर बातचीत होने से इसके पारित होने की उम्मीद बढ़ी है। राज्यसभा अगले सप्ताह इस पर विचार कर सकती है। कारोबारियों के अनुसार वायदा विकल्प खंड में जुलाई श्रृंखला की समाप्त पर कारोबारियों के सौदों के निपटान के लिए की गई लिवाली से भी बाजार में मजबूती आयी। नई श्रृंखला के लिए सौदे किये जाने से भी बाजार को बल मिला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला और एक समय 28,240.20 के उच्च स्तर पर चला गया। बाद में यह 184.29 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,208.62 अंक पर बंद हुआ। यह सात अगस्त के बाद यह इसका उच्चतम स्तर है। उस समय सेंसेक्स 28,236.39 अंक पर बंद हुआ था। पचास शेयरों वाला निफ्टी भी 50.50 अंक या 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 8,666.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,674.70 से 8,625.25 अंक के दायरे में रहा। यह पिछले वर्ष 16 अप्रैल के बाद निफ्टी का उच्च स्तर है। उस समय यह 8,706.70 अंक पर बंद हुआ था।

जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि लेकिन आगे बढ़ाये गये सौदों का स्तर कम होने से पता चलता है कि हाल में तेजी से निवेशक देखो और इंतजार करो का रूख अपना सकते हैं। खासकर जीएसटी तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के परिणाम को देखते हुए वे सतर्क रूख अपना सकते हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया का शेयर 0.84 फीसदी बढ़कर 1,068.30 रुपए पर पहुंच गया। सरकार ने शेयर बाजारों में निवेश सीमा बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है जिससे शेयर मजबूत हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो दिन की मौद्रिक नीति बैठक के बाद कल अपनी नतिगत ब्याज दर को अति न्यून स्तर पर रखा। इससे उभरते बाजारों में भारी निवेश को प्रोत्साहन मिल सकता है। एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्की 1.13 फीसदी नीचे आया। चीन, हांगकांग, सिंगापुर तथा दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। शुरूआती कारोबार में यूरोपीपीय बाजारों में मिला-जुला रूख रहा। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 लाभ में रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement