Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वर्ष 2015 में वैश्विक सुरक्षा सॉफ्टवेयर का बाजार 3.7 फीसदी बढ़ा: गार्टनर

वर्ष 2015 में वैश्विक सुरक्षा सॉफ्टवेयर का बाजार 3.7 फीसदी बढ़ा: गार्टनर

शोध कंपनी गार्टनर के अनुसार 2015 में वैश्विक सुरक्षा सॉफ्टवेयर का बाजार 3.7 फीसदी बढ़ा। वर्ष के दौरान इस क्षेत्र का कारोबार 22.1 अरब डॉलर रहा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 19, 2016 8:37 IST
वर्ष 2015 में ग्‍लोबल सिक्‍योरिटी सॉफ्टवेयर का बाजार 3.7 फीसदी बढ़ा: गार्टनर- India TV Paisa
वर्ष 2015 में ग्‍लोबल सिक्‍योरिटी सॉफ्टवेयर का बाजार 3.7 फीसदी बढ़ा: गार्टनर

नई दिल्ली। शोध कंपनी गार्टनर के अनुसार 2015 में ग्‍लोबल सिक्‍योरिटी सॉफ्टवेयर का बाजार 3.7 फीसदी बढ़ा। वर्ष के दौरान इस क्षेत्र का कारोबार 22.1 अरब डॉलर रहा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2015 में सुरक्षा जानकारी और कार्यक्रम प्रबंधन तेजी से बढ़ती श्रेणी रही और इसकी वृद्धि दर 15.8 फीसदी रही। वहीं सालाना आधार पर उपभोक्ता सुरक्षा सॉफ्टवेयर में 5.9 फीसदी की गिरावट आई।

बाजार के शीर्ष पांच कारोबारियों की सामूहिक आमदनी में 4.2 फीसदी की गिरावट आई है। इनकी इस बाजार में 37.6 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा शेष बाजार ने सालाना आधार पर 9.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

चिप डिजाइनर एआरएम का 32 अरब डॉलर में अधिग्रहण करेगा सॉफ्टबैंक

जापान की मोबाइल क्षेत्र की दिग्गज सॉफ्टबैंक ने आईफोन की चिप डिजाइनर एआरएम होल्डिंग्स का करीब 24.3 अरब पाउंड (लगभग 32 अरब डॉलर) में अधिग्रहण करने की सहमति दी है। यह ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन के लिए एक बड़ा निवेश होगा। सॉफ्टबैंक के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी मासायोशी सन ने कहा, हम हमेशा से एआरएम का एक बेहद प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में सम्मान करते रहे हैं और यह अपने क्षेत्र में सबसे आगे है।

यह भी पढ़ें- For Tomorrow Leaders: कम बजट में शानदार फीचर्स, ये हैं खास स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop

यह भी पढ़ें-  सैमसंग ने लॉन्‍च किया नोटबुक 7, दो स्‍क्रीन विकल्‍प में उपलब्‍ध होगा ये हाइब्रिड लैपटॉप

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement