Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कुर्क संपत्तियों की बिक्री के लिए स्वतंत्र एजेंसी की नियुक्ति करेगा सेबी

कुर्क संपत्तियों की बिक्री के लिए स्वतंत्र एजेंसी की नियुक्ति करेगा सेबी

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कुर्क संपत्तियों की बिक्री तथा मूल्यांकन के लिए स्वतंत्र एजेंसी की नियुक्ति करने का फैसला किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : May 19, 2016 18:34 IST
कुर्क की गई संपत्तियों की बिक्री और उनके मूल्‍यांकन के लिए स्वतंत्र एजेंसी नियुक्ति करेगा सेबी
कुर्क की गई संपत्तियों की बिक्री और उनके मूल्‍यांकन के लिए स्वतंत्र एजेंसी नियुक्ति करेगा सेबी

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कुर्क संपत्तियों की बिक्री तथा मूल्यांकन के लिए स्वतंत्र एजेंसी की नियुक्ति करने का फैसला किया है। डिफॉल्टरों से बकाया की वसूली के लिए नियामक ने यह कदम उठाया है। इससे उसे रिकवरी प्रक्रिया में मदद मिलेगी। संबंधित पक्षों से बोलियां आमंत्रित करते हुए सेबी ने कहा कि वह उन डिफॉल्टरों के खिलाफ प्रक्रिया शुरू कर रहा है, जो या तो निवेशकों का पैसा लौटाने में विफल रहे हैं या फिर जुर्माना शुल्क आदि अदा नहीं कर पाए हैं।

सेबी को सरकार से डिफॉल्टरों की संपत्ति कुर्क करने का अधिकार मिला है। वह ऐसे डिफॉल्टरों को उस संपत्ति की बिक्री, स्थानांतरित करने से भी रोक लगा सकता है। कुर्क संपत्तियों की बिक्री बकाए की वसूली के लिए की जानी आवश्यक है। ऐसे में सेबी ने एजेंसी की नियुक्ति का फैसला किया है, जो उसे संपत्ति का मूल्यांकन करने और संभावित खरीदारों को उसको बेचने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें- सेबी की NISM व अन्य संस्थानों में पीठ स्थापित करने की योजना, निवेशकों के बीच बढ़ेगी जागरूकता

सेबी को इनविट के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए, दो को मंजूरी 

बाजार नियामक सेबी को आधारभूत संरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से दो को मंजूरी दे दी गई। इससे देश को पहला इस तरह का निवेश न्यास मिलने का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा, इनविट के तहत पंजीकरण के लिए हमें चार आवेदन मिले थे। हमने उनमें से दो को पहले ही मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि बाकी दो प्रस्तावों में कुछ कमियां थीं और सेबी ने आवेदकों को इसके बारे में सलाह दी है।

इस नए तरह के निवेश न्यास से आधारभूत संरचना और रियल एस्टेट परियोजनाओं के लिए कोष जुटाने में मदद मिलेगी। सेबी ने 11 मई को सार्वजनिक तौर पर इनविट लाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे।

यह भी पढ़ें- SEBI करेगा सिक्‍योरिटी कानून में बदलाव की मांग, जुर्माने के प्रावधान में संशोधन की जताई आवश्‍यकता

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement