Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पी-नोट्स के जरिए शेयर बाजार में नहीं लगेगा कालाधन, सेबी ने कड़े नियमों को दी मंजूरी

पी-नोट्स के जरिए शेयर बाजार में नहीं लगेगा कालाधन, सेबी ने कड़े नियमों को दी मंजूरी

शेयर बाजार में अवैध धन के प्रवाह को रोकने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पी-नोट्स के जरिए निवेश को और कड़ा किया है।

Dharmender Chaudhary
Published : April 26, 2017 20:51 IST
पी-नोट्स के जरिए शेयर बाजार में नहीं लगेगा कालाधन, सेबी ने कड़े नियमों को दी मंजूरी
पी-नोट्स के जरिए शेयर बाजार में नहीं लगेगा कालाधन, सेबी ने कड़े नियमों को दी मंजूरी

नियामक का यह फैसला पी-नोट्स के लिए नियामकीय ढांचे को मजबूत बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। पी-नोट्स को कालेधन को विदेशों से घुमाफिराकर देश में निवेश करने के साधन के तौर पर देखा जाता है। लंबे समय से यह माना जाता रहा है कि इसका कालेधन के मामले में दुरुपयोग किया जाता है। ऐसा नहीं है कि प्रवासी भारतीयों और निवासी निवेशकों के लिए पी-नोट्स में निवेश से रोकने के बारे में निर्देश नहीं हैं। बार-बार पूछे जाने वाले सवालों के रूप में यह निर्देश पहले से हैं लेकिन सेबी निदेशक मंडल ने अब नियमनों में इसके नए प्रावधानों को मंजूरी दे दी है। ऐसा माना जाता रहा है कि वर्तमान में ये प्रतिबंध केवल आमतौर पर पूछे जाने वाले सवालों के तौर पर ही हैं इसलिए वित्त मंत्रालय ने नियामक से अंकुश नियमों में संशोधन के जरिए लागू करने को कहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement