Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेबी की NISM, अन्य संस्थानों में पीठ स्थापित करने की योजना

सेबी की NISM, अन्य संस्थानों में पीठ स्थापित करने की योजना

बाजार नियामक सेबी भारतीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (NISM)और अन्य संस्थानों में विशेष पीठ स्थापित करने पर विचार कर रही है।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 18, 2016 17:00 IST
सेबी की NISM व अन्य संस्थानों में पीठ स्थापित करने की योजना, निवेशकों के बीच बढ़ेगी जागरूकता
सेबी की NISM व अन्य संस्थानों में पीठ स्थापित करने की योजना, निवेशकों के बीच बढ़ेगी जागरूकता

नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी भारतीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (NISM) और अन्य संस्थानों में विशेष पीठ स्थापित करने पर विचार कर रही है, जिससे निवेशकों के बीच जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। सेबी पीठ नीति आधारित अनुसंधान मुहैया कराएगा और नियामक की गतिविधियों के बारे में शैक्षणिक हितों और जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।

पीठ अनुसंधान दस्तावेज, नीतिगत पत्र, अवधारणा पत्र प्रकाशित करने के साथ-साथ व्याख्यान और गोष्ठियां भी आयोजित करेगी। नियामक ने एनआईएसएम में अधिकतम पांच ऐसी पीठों के सृजन की योजना बनाई है और सेबी पीठ की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपए प्रदान करेगा।

प्रतिभूति बाजारों में संबद्ध अनुभव प्राप्त व्यक्ति जो वरिष्ठ नियामकीय पदों पर रहें हों और शैक्षणिक पृष्ठभूमि से हों, वे सेबी पीठ के पात्र होंगे। अधिकारी ने कहा, नियामक ने एनआईएसएम में कुछ सेबी पीठ की स्थापना की योजना बनाई है और इसके आकलन के आधार पर अन्य संस्थानों और विश्वविद्यालयों में कुछ और पीठ स्थापित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- SEBI करेगा सिक्‍योरिटी कानून में बदलाव की मांग, जुर्माने के प्रावधान में संशोधन की जताई आवश्‍यकता

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement