नई दिल्ली। कंपनियों की ओर से होने वाले अतिरिक्त लाभ को निवेशकों के बीच न बांटा जाना बड़ी चिंता की बात है। इससे निपटने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने नई लाभांश वितरण नीति बनाई है। निश्चित तौर पर इन नियमों के लागू होने के बाद शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को फायदा होगा। ये नये नियम शुरूआत में बाजार मूल्यांकन के हिसाब से सूचीबद्ध शीर्ष 500 कंपनियों पर लागू होंगे और बाद में इनका विस्तार किया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव अगले महीने सेबी के निदेशक मंडल के सामने रखा जाएगा जिसके बाद सूचीबद्धता संबंधी दायित्व एवं सूचना प्रकाशन की शर्तों का विनियम (LODR) में आवश्यक सुधार किए जाएंगे।
इस कदम से सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश करने वालों को उनके निवेश पर प्रतिफल के बारे में एक साफ तस्वीर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी और ऐसी नीति निवेशकों को को उनके निवेश लक्ष्यों को पहचानने में मदद करेगी।
इस प्रस्ताव के माध्यम से सेबी को निवेशकों के हितों के बीच संतुलन स्थापित करने और लाभांश भुगतान के नियमों का ठीक से पालन नहीं होने पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- सेबी का कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना शुरू करने पर विचार, NPS के तहत 50,000 की बचत पर अतिरिक्त कर लाभ
यह भी पढ़ें- पी-नोट्स के लिए अब KYC होगा जरूरी, शेयर बाजार के रास्ते आने वाले काले धन पर लगेगी रोक