Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक करोड़ रुपए के सौदे पर कम हो सकता है ब्रोकर शुल्क, सेबी 15 रुपए करने पर कर रही है विचार

एक करोड़ रुपए के सौदे पर कम हो सकता है ब्रोकर शुल्क, सेबी 15 रुपए करने पर कर रही है विचार

सेबी एक करोड़ रुपए के सौदे के लिए ब्रोकर शुल्क कम कर 15 रुपए करने पर विचार कर रहा है। नियामक को मिलने वाले विभिन्न शुल्कों की समीक्षा का हिस्सा है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 12, 2017 14:30 IST
एक करोड़ रुपए के सौदे पर कम हो सकता है ब्रोकर शुल्क, सेबी 15 रुपए करने पर कर रही है विचार
एक करोड़ रुपए के सौदे पर कम हो सकता है ब्रोकर शुल्क, सेबी 15 रुपए करने पर कर रही है विचार

नई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी एक करोड़ रुपए के सौदे के लिए ब्रोकर शुल्क कम कर 15 रुपए करने पर विचार कर रहा है। यह विभिन्न बाजार मध्यस्थों से नियामक को मिलने वाले विभिन्न शुल्कों की समीक्षा का हिस्सा है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ब्रोकर शुल्क में कमी के बावजूद अपनी शुल्क आय में वृद्धि की उम्मीद कर रहा है क्योंकि कुछ नए निश्चित शुल्क लगाए जाएंगे, जिसमें मसौदा योजना की व्यवस्था के लिए फाइलिंग शुल्क तथा कुछ नियमनों में ढील के लिए आवेदन पर प्रसंस्करण शुल्क शामिल हैं।

  • सूत्रों ने कहा कि सेबी इस सप्ताह इस प्रस्ताव पर विचार करेगा।
  • प्रस्ताव के तहत बाजार नियामक एक करोड़ रुपए के सौदों के लिए ब्रोकर शुल्क 20 रुपए से कम कर 15 रुपए करेगा।
  • यह ब्रोकरों और बाजार प्रतिभागियों की लंबे समय से मांग है।
  • इस कदम से सौदे की कुल लागत में कमी आएगी, निवेशकों को लाभ होगा और प्रतिभूति बाजार के विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
  • इसके अलावा नियामक नियामकीय कार्यों के लिए लगने वाले अन्य शुल्कों की भी समीक्षा करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement