नई दिल्ली। वरिष्ठ वकील और सहारा विवाद मामले में बाजार नियामक सेबी के अधिवक्ता अरविंद दातार ने जोर देकर कहा कि उन्होंने इस मामले में कुछ भी भ्रामक या झूठ नहीं कहा। इससे पहले सहारा समूह ने उन पर इस मामले में शरारतपूर्ण बयान देने का आरोप लगाया। दातार ने सेबी सहारा मामले पर एक व्याख्यान में अपनी टिप्पणियों के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि, उनके व्याख्यान में एक भी भ्रामक या झूठा बयान नहीं था और मैंने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित किया कि इस तरह कोई टिप्पणी नहीं की जाए।
दातार ने पिछले शुक्रवार को यहां सहारा बनाम सेबी विषय पर एक व्याख्यान में कहा था कि जब एक सुनवाई के दौरान मुंबई संपत्ति से जुड़ा मुद्दा आया तो उच्चतम न्यायालय ने सुब्रत राय से देश नहीं छोड़ने को कहा था। दातार ने कहा, उच्चतम न्यायालय द्वारा उन (राय) से उपस्थिति होने का कहे जाने से पहले ही उन्होंने यह कहने के लिए एक आवेदन किया कि वे भारत से बाहर जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह बिल क्लिंटन व टोनी ब्लेयर से कारोबारी चर्चा के लिए भारत से बाहर जाना चाहते हैं। दातार ने कहा कहा यह बात दस्तावेजों में है।
दातार के व्याख्यान पर आधारित मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया जताते हुए सहारा के वकील गौतम अवस्थी ने एक बयान जारी किया जिसमें दातार द्वारा सार्वजनिक रूप में व मीडिया में भ्रामक बयान देने पर आपत्ति जताई गई है।
यब भी पढ़ें: जेल जाने से कुछ हफ्ते पहले विदेश जाना चाहते थे सहारा प्रमुख
यब भी पढ़ें: एनएसईएल घोटाला: कालाधन लाने वाले ब्रोकर जांच के दायरे में