Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेबी ने टैक्स चोरी मामले में 26 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, मनी लॉन्ड्रिंग का भी था आरोप

सेबी ने टैक्स चोरी मामले में 26 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, मनी लॉन्ड्रिंग का भी था आरोप

सेबी ने शेयर बाजार तंत्र के दुरुपयोग के जरिए टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में 26 इकाइयों पर प्रतिबंध के अपने अंतरिम आदेश की पुष्टि की है।

Dharmender Chaudhary
Updated : July 06, 2016 17:13 IST
सेबी ने टैक्स चोरी मामले में 26 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, मनी लॉन्ड्रिंग का भी था आरोप
सेबी ने टैक्स चोरी मामले में 26 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, मनी लॉन्ड्रिंग का भी था आरोप

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजार तंत्र के दुरुपयोग के जरिए टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में 26 कंपनियों पर प्रतिबंध के अपने अंतरिम आदेश की पुष्टि की है। कई अन्य के खिलाफ व्यापक जांच जारी है। सेबी ने पिछले साल मई में अपने अंतरिम आदेश के जरिए पाइन एनिमेशन और 177 संबंधित यूनिट्स को 420 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी मामले में प्रतिभूति बाजार में कारोबार से रोक लगा दी थी। इनमें ये 26 इकाइयां भी शामिल हैं।

यह आदेश बंबई शेयर बाजार में मई, 2013 से जनवरी, 2015 के दौरान पाइन एनिमेशन के शेयर मूल्य और कारोबार मे आए जोरदार उछाल के बाद दिया था। अपने ताजा आदेश में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा, पाइन एनिमेशन के मामले में नोटिस पाने वाली कंपनियों के खिलाफ 8 मई, 2015 के अंतरिम आदेश को समाप्त करने या उसमें संशोधन करने की कोई वजह नहीं है। इसी के साथ नियामक ने इन 26 इकाइयों के खिलाफ जारी अंतरिम आदेश की पुष्टि कर दी।

यह भी पढ़ें- अवैध फाइनेंस कंपनियों पर सख्‍त सेबी, 3000 निवेशकों के चार करोड़ रिफंड करने का दिया आदेश

यह भी पढ़ें-  म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2016 में 50 नई निवेश योजनाओं के लिए किए आवेदन, लोगों को मिलेगा अधिक विकल्प

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement