कोर्ट ने कहा, सहारा की संपत्ति 1.87 लाख करोड़ की है और आप 12 हजार करोड़ नहीं दे पा रहे? कोर्ट ने आगे कहा कि आपने जेल में रहकर सुविधाएं भी लीं लेकिन कोई हल नहीं निकला। इस बार कोर्ट को पुख्ता प्रपोजल चाहिए जिस पर सेबी रजामंद हों।
सहारा प्रमुख ने कोर्ट ये कहा…
सुब्रत रॉय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन पर 6000 करोड़ की देनदारी थी, वो देश छोड़कर गए और वापस नहीं लौटे। इसके बावजूद हमने करीब 11,000 करोड़ दे दिया है, बाकी पैसा भी देंगे। लोगों को पैसा लौटाने के लिए जेल से बाहर रहना जरूरी है।
कोर्ट में सेबी ने दिया ये बयान
- सेबी ने कोर्ट में कहा कि सहारा को 24 हजार करोड़ रुपए देने थे जिनमें से वो 10,718 करोड़ रुपए दे चुके हैं।
- पिछली सुनवाई में सहारा प्रमुख को अंतरिम राहत मिल गई थी।
- उन्हें सरेंडर करने के लिए कोर्ट ने उन्हें 30 सितंबर तक की मोहलत दे दी थी।