Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब फेसबुक, ट्वीटर के जरिए मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं, SBI ने की मिंगल की शुरुआत

अब फेसबुक, ट्वीटर के जरिए मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं, SBI ने की मिंगल की शुरुआत

अब आप अपने फेसबुक और ट्वीटर एकाउंट से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को एसबीआई मिंगल की शुरुआत की है।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 01, 2016 21:01 IST
अब फेसबुक, ट्वीटर के जरिए मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं, SBI ने की मिंगल की शुरुआत
अब फेसबुक, ट्वीटर के जरिए मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं, SBI ने की मिंगल की शुरुआत

नई दिल्ली। अब आप अपने फेसबुक और ट्वीटर एकाउंट से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को एसबीआई मिंगल की शुरुआत की है। बैंक के ग्राहक इसके माध्यम से विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का उपयोग फेसबुक व ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कर सकेंगे।

बैंक ने एक बयान में कहा है, एसबीआई मिंगल के जरिए बैंक के ग्राहक अपने फेसबुक व ट्वीटर खातों के जरिए विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने 61वें स्टेट बैंक दिवस पर इस नई पहल की शुरुआत की। इस पर उन्होंने कहा कि बैंक इन प्लेटफॉर्म के जरिए एसएमएस अलर्ट, मोबाइल बैंकिंग व इंटरनेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण तथा चेकबुक के लिए आग्रह जैसी अन्य सेवाएं भी शुरू करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ेंं: SBI बांड जारी कर 1.5 अरब डॉलर जुटाएगा

एनएसई की 5 फीसदी हिस्सेदारी वेरासिटी इन्वेस्टमेंट्स को बेची

एसबीआई ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई की 5 फीसदी हिस्सेदारी मॉरीशस की वेरासिटी इन्वेस्टमेंट्स को 911 करोड़ रुपए में बेची है। इस हिसाब से एक्सचेंज का मूल्यांकन 18,200 करोड़ रुपए बैठता है।

एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि बैंक ने एनएसई के 22.50 लाख इक्विटी शेयर 4,050 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर वेरासिटी इन्वेस्टमेंट्स को 911.25 करोड़ रुपए में बेचे हैं। यह सौदा ऐसे समय किया गया है जबकि एनएसई सार्वजनिक निर्गम तथा सूचीबद्धता पर विचार कर रहा है। इस सौदे के बाद एसबीआई के पास एनएसई की 5.19 फीसदी हिस्सेदारी रह गई है। वहीं उसकी अनुषंगी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के पास भी एनएसई की 4.33 फीसदी हिस्सेदारी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement