![SBI to auction 12 big NPA accounts](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
SBI to auction 12 big NPA accounts
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1,325 करोड़ रुपए की वसूली के लिए इस महीने गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) वाले 12 बड़े खातों की नीलामी करेगा। SBI की एक सूचना में बताया कि इन एनपीए खातों की ई-नीलामी 25 जून को होगी। इन खातों में अंकित मेटल एंड पावर लिमिटेड का 690.08 करोड़ रुपए का NPA खाता, मॉडर्न स्टील्स लिमिटेड का 122.61 करोड़ रुपए, गुड हेल्थ एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड का 109.14 करोड़ रुपए, अमित कॉटन्स प्राइवेट लिमिटेड का 84.70 करोड़ रुपए और इंड-स्विफ्ट लिमिटेड 80.49 करोड़ रुपए का NPA खाता शामिल है।
इसके अलावा निखिल रिफाइनरीज का 52.85 करोड़ रुपए, भास्कर श्राची एलॉयज का 51.48 करोड़ रुपए, श्रीगणेश स्पोंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड का 38.96 करोड़ रुपए, अस्मिता पेपर्स का 37.23 करोड़ रुपए, फोरल लैब्स का 22.86 करोड़ रुपए, कार्तिक एग्रो इंडस्ट्रीज का 20.82 करोड़ रुपए और अभिनंदन इंटरेक्जिम का 14.15 करोड़ रुपए का एनपीए खाता भी इसमें शामिल है।
बैंक ने कहा कि दिलचस्पी रखने वाले निविदाकर्ता खुलासा नहीं करने का अनुबंध करने तथा रूचि पत्र सौंपने के बाद तत्काल प्रभाव से इन परिसंपत्तियों की परख कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मार्च 2018 तक बैंक का सकल NPA 2.23 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया जो 2017-18 में उसके सकल ऋण का 10.91% है।