नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ज्यादा पैसा जमा कराने पर अब ज्यादा ब्याज मिलेगा। बैंक ने बल्क डिपॉजिट पर ब्याज की दरों को बढ़ाने की घोषणा की है। कुछएक जमा अवधियों पर तो ब्याज की दर में 1.40 प्रतिश तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। बैंक के मुताबिक बढ़ी हुई दरें मंगलवार 30 जनवरी से देशभर में लागू हो गई हैं।
1 करोड़ ऊपर के FD पर ब्याज
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 करोड़ रुपए से ऊपर के फिक्स डिपॉजिट पर 46 दिन से 179 दिन और 180 दिन से 210 दिन की जमा योजनाओं पर ब्याज की दर को 4.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है। हालांकि 7 दिन से 45 दिन तक की जमा योजनाओं पर ब्याज की दर को 4.75 से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत ही किया गया है। 211 दिन से लेकर 1 वर्ष की जमा योजना पर ब्याज की दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत, 1 वर्ष से 455 दिन और 456 दिन से 2 वर्ष तक की जमा योजनाओं पर दर को 5.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत किया गया है। वरिष्ठ नागरिको को इन सभी जमा योजनाओं पर सामान्य नागरिकों के मुकाबले 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज दिया जाता है।