Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI को दिसंबर तिमाही में हुआ 5,196 करोड़ रुपये का मुनाफा, शुद्ध NPA में आई कमी

SBI को दिसंबर तिमाही में हुआ 5,196 करोड़ रुपये का मुनाफा, शुद्ध NPA में आई कमी

संयुक्त रूप से बैंक का समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध मुनाफा 5.8 प्रतिशत गिरकर 6,402.16 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल समान तिमाही में 6,787.25 करोड़ रुपये था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 04, 2021 14:47 IST
SBI Q3 standalone net falls 7 pc to Rs 5,196 cr- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

SBI Q3 standalone net falls 7 pc to Rs 5,196 cr

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर 2020) में उसको एकल आधार पर 5,196.22 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल की समान तिमाही के 5,583.36 करोड़ रुपये के मुनाफे से 7 प्रतिशत कम है। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय भी मामूली गिरावट के साथ 75,980.65 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल समान तिमाही में 76,787.91 करोड़ रुपये थी।

संयुक्‍त रूप से बैंक का समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध मुनाफा 5.8 प्रतिशत गिरकर 6,402.16 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल समान तिमाही में 6,787.25 करोड़ रुपये था।  बैंक का ग्रॉस एनपीए संपत्ति में सुधार आने से बैंक की संपत्ति गुणवत्‍ता भी बेहतर हुई है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 31 दिसंबर, 2020 को घ्‍ज्ञटकर 4.77 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले समान तिथि पर 6.94 प्रतिशत था।

मूल्‍य के हिसाब से बैंक का ग्रॉस एनपीए या खराब ऋण 1,17,244.23 करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 1,59,661.19 करोड़ रुपये था। बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 1.23 प्रतिशत या 29,031.72 करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 58,248.61 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का एनपीए और आपातस्थिति के लिए प्रावधान भी बढ़कर 10,342.39 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7252.90 करोड़ रुपये था।  

यह भी पढ़ें: अब मच्‍छर जनित बीमारियों के लिए भी मिलेगा सस्‍ता हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कवर

यह भी पढ़ें:  प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए आई अच्‍छी खबर

यह भी पढ़ें: फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी को लगा जोर का झटका, भरना होगा इतना बड़ा जुर्माना

यह भी पढ़ें: बजट के बाद LPG ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से गैस सिलेंडर के दाम में जोरदार वृद्धि

गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा तीसरी तिमाही में 69 प्रतिशत घटा

रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत घटकर 14.35 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने बताया कि इससे पिछले साल की समान अवधि में उसने 46.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय घटकर 311.12 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 517.47 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान उसका शुद्ध लाभ 2.19 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 168.13 करोड़ रुपये था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement