पेट्रोल-डीजल की महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। बीते 6 महीनों में पेट्रोल डीजल की कीमतें 20 रुपये से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। सिर्फ जनवरी और फरवरी में कीमतें 6 रुपये से ज्यादा बढ़ गई हैं। कई शहरों में तेल की कीमतें 100 रुपये के पार चली गई हैं। वहीं भोपाल जैसे शहरों में कीमतें आज 99 के पार चली गई हैं। कमोबेश यही हाल डीजल का भी है। डीजल की कीमतें कई शहरों में 90 रुपये के पार पहुंच गई हैं। दूसरी ओर सरकार फिलहाल तेल की कीमतों में किसी प्रकार की कमी करने के मूड में नहीं है।
- पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'
- पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका
ऐसे में हर कोई सस्ती दरों पर पेट्रोल डीजल खरीदने के जुगाड़ सोच रहा है। इस बीच भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। वे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल पर राहत पा सकते हैं। दरअसल, हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ऑयल ने आपस में मिलकर एक RuPay डेबिट कार्ड जारी किया है। इसके माध्यम से आप पेट्रोल-डीजल पर रिवॉर्ड पॉइंट पा सकते हैं।
- पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
- पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा
कैसे मिलेगा सस्ते में पेट्रोल?
भारतीय स्टेट बैंक ने एक नया RuPay कार्ड जारी किया है। बैंक का यह कार्ड इंडियन ऑयल कोरपोरेशन के साथ जारी किया गया है। इसकी मदद से आप कहीं से भी पेट्रोल भरवा सकते हैं। लेकिन यदि आप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल खरीदते हैं तो आपको कम कीमत पर लाभ मिलेगा। कार्ड पर कोई लिमिट नहीं है, आप महीने में कितने भी रुपये का पेट्रोल इससे भरवा सकते हैं। यह एक कॉन्टैक्सलेस कार्ड है, इस वजह से आपको जगह-जगह स्वैप करने की आवश्कता नहीं है। इसे मशीन पर टच करके ही 5000 रुपये तक ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
सस्ता पेट्रोल कैसे?
वास्तव में आपको पेट्रोल पंप पर लिखी दरों पर ही पेट्रोल या डीजल भरवाना होगा। लेकिन इस पेमेंट के आधार पर कुछ रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे। पेट्रोल की खरीद के अनुसार .75 फीसदी के रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। इन रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल आप मूवी, डाइनिंग, घर का सामान, कोई बिल भुगतान में कर सकते हैं। आप पेट्रोल-डीजल खरीदकर दूसरा सामान सस्ते में खरीद सकेंगे।
कहां मिलेगा कार्ड?
अगर आप भी ये कार्ड लेना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एसबीआई के होम ब्रांच पर जाना होगा। यहां आप नए कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आप भी पेट्रोल डीजल पर रिवार्ड पॉइंट के साथ रियायत पा सकते हैं।