Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI Life Insurance Q3 results: एसबीआई लाइफ का तीसरी तिमाही मुनाफा 47% बढ़कर 389.44 करोड़ रुपए पहुंचा

SBI Life Insurance Q3 results: एसबीआई लाइफ का तीसरी तिमाही मुनाफा 47% बढ़कर 389.44 करोड़ रुपए पहुंचा

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 389.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 47.4 प्रतिशत अधिक है।

Written by: India TV Business Desk
Published on: January 22, 2020 18:45 IST
SBI Life Insurance, Q3 profit, SBI Life- India TV Paisa

SBI Life Insurance  Q3 profit up 47 pc at Rs 390 crore

नयी दिल्ली। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 389.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 47.4 प्रतिशत अधिक है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में निजी क्षेत्र की इस कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 264.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 

तिमाही के दौरान कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) बढ़कर 1,64,190 करोड़ रुपए पर पहुंच गईं, जो 31 दिसंबर, 2018 के अंत तक 1,34,150 करोड़ रुपए थीं। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भारतीय स्टेट बैंक और बीएनपी परिबा कार्डिफ एसए का संयुक्त उद्यम है। इसकी स्थापना 2001 में हुई थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के बांड में अपने निवेश को गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत किया है। यूनिट लिंक्ड कोष में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) पर ब्याज और मूल राशि के भुगतान में चूक की वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement