Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एसबीआई लाइफ ने एंकर निवेशकों से जुटाए 2,226 करोड़ रुपए, आज से खुला आईपीओ

एसबीआई लाइफ ने एंकर निवेशकों से जुटाए 2,226 करोड़ रुपए, आज से खुला आईपीओ

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज खुल गया। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 2,226 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Abhishek Shrivastava
Published : September 20, 2017 12:53 IST
एसबीआई लाइफ ने एंकर निवेशकों से जुटाए 2,226 करोड़ रुपए, आज से खुला आईपीओ
एसबीआई लाइफ ने एंकर निवेशकों से जुटाए 2,226 करोड़ रुपए, आज से खुला आईपीओ

नई दिल्ली। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज खुल गया। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 2,226 करोड़ रुपए जुटाए हैं। ब्लैकरॉक, कनाडा पेंशन फंड, सिंगापुर सरकार, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण, एचएसबीसी, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, रिलायंस म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड और यूटीआई म्यूचुअल फंड कंपनी  69 एंकर निवेशकों में शामिल हैं।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि 69 एंकर निवेशकों को उसने 3.18 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं। इनकी औसत कीमत 700 रुपए प्रति शेयर है। इस प्रकार कंपनी ने 2,226 करोड़ रुपए जुटाए हैं। आईपीओ के तहत कंपनी 10 रुपए अंकित मूल्य के 12 करोड़ शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखेगी।

इसमें आठ करोड़ रुपये शेयर भारतीय स्टेट बैंक और चार करोड़ शेयर बीएनपी परिबास क्रेडिफ के हैं। उल्लेखनीय है कि एसबीआई लाइफ भारतीय स्टेट बैंक और बीएनपी परिबास क्रेडिफ का संयुक्त उपक्रम है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 685-700 रुपए प्रति शेयर कीमत दायरा तय किया है। कंपनी को इससे 8,400 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ 22 सितंबर को बंद होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement