Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टोल प्‍लाजा पर अब नहीं करना होगा इंतजार, SBI ने कैशलेस ट्रांजैक्‍शन के लिए पेश किया इलेक्‍ट्रॉनिक टैग

टोल प्‍लाजा पर अब नहीं करना होगा इंतजार, SBI ने कैशलेस ट्रांजैक्‍शन के लिए पेश किया इलेक्‍ट्रॉनिक टैग

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने टोल प्‍लाजा पर कैशलेस ट्रांजैक्‍शन के लिए अपने ग्राहकों के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक टैग फास्‍टैग पेश किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : May 23, 2017 19:08 IST
टोल प्‍लाजा पर अब नहीं करना होगा इंतजार, SBI ने कैशलेस ट्रांजैक्‍शन के लिए पेश किया फास्‍टैग
टोल प्‍लाजा पर अब नहीं करना होगा इंतजार, SBI ने कैशलेस ट्रांजैक्‍शन के लिए पेश किया फास्‍टैग

नई दिल्‍ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने टोल प्‍लाजा पर कैशलेस ट्रांजैक्‍शन के लिए अपने ग्राहकों के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक टैग फास्‍टैग पेश किया है। इसकी मदद से वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा से सुगमता के साथ गुजने की सुविधा होगी।

एसबीआई के उप-प्रबंध निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी नीरज ब्यास ने बताया कि वर्तमान में यह सुविधा देशभर के 350 टोल प्‍लाजा पर शुरू की गई है और अबतक एसबीआई 80,000 इलेक्ट्रॉनिक टैग जारी कर चुका है। फास्‍टैग से टोल शुल्‍क का भुगतान करने पर ग्राहकों को 31 मार्च 2018 तक सभी ट्रांजैक्‍शन पर 7.5 प्रतिशत कैशबैक, आसान रिचार्ज, ऑथोराइज्‍ड एजेंसी के जरिये टॉप-अप और कस्‍टम केयर सुविधा मिल रही है।  ब्‍यास ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक हम देश भर में वाहनों के लिए 10 लाख इलेक्‍ट्रॉनिक टैग जारी करने की योजना बना रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement