Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, 3 दिन तक रोजाना 4 घंटे उपलब्ध नहीं होगी ये सेवा

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, 3 दिन तक रोजाना 4 घंटे उपलब्ध नहीं होगी ये सेवा

State Bank of India ने कहा कि इस असुविधा के लिए हम अपने ग्राहकों से खेद प्रकट करते हैं

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Oct 10, 2020 01:27 pm IST, Updated : Oct 11, 2020 07:22 pm IST
SBI important notice, YONO SBI will be under maintenance- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

SBI important notice, YONO SBI will be under maintenance

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है कि उसकी योनो एसबीआई मोबाइल एप पर मेंटेनेंस वर्क किया जा रहा है। मेंटेनेंस के कारण यह एप 11 अक्‍टूबर से 13 अक्‍टूबर तक रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक उपयोग के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेगी।

एसबीआई ने कहा कि इस असुविधा के लिए हम अपने ग्राहकों से खेद प्रकट करते हैं और अपने उपभोक्‍ताओं से अनुरोध करते हैं कि वह अपने बैंकिंग जरूरतों को इस असुवधिा को देखते हुए ही नियोजित करें और असुविधा से बचने के लिए हमारी इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करें।

SBI important notice, YONO SBI will be under maintenance

Image Source : TWITTER
SBI important notice, YONO SBI will be under maintenance

Yono को अलग इकाई बनाने पर विचार

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो को अलग इकाई बनाने के बारे में सक्रियता के साथ विचार कर रहा है। बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह बात सेवानिवृत्‍त होने से पहले कही थी। योनो यानी ‘यू आनली नीड वन एप’ स्टेट बैंक की एकीकृत बैंकिंग पलेटफॉर्म है।

कुमार ने बताया कि बातचीत अभी शुरुआती दौर में है, मूल्यांकन का काम अभी लंबित है। रजनीश कुमार ने योनो का मूल्यांकन 40 अरब डॉलर के आसपास होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। एसबीआई ने योनो को तीन साल पहले शुरू किया था और अब इसके 2.60 करोड़ पंजीकृत यूजर्स हैं। इसमें रोजना 55 लाख लॉगइन होते हैं और 4,000 से अधिक व्यक्तिगत ऋण आवंटन और 16 हजार के करीब योनो कृषि एग्री गोल्ड लोन दिए जाते हैं।

स्टेट बैंक खुदरा भुगतान के लिए एक नई समग्र इकाई व्यवस्था के तहत अलग डिजिटल भुगतान कंपनी स्थापित करने पर भी विचार कर रहा है। रिजर्व बैंक ने इस साल अगस्त में एक अखिल भारतीय खुदरा भुगतान इकाई की अनुमति के लिये नियम कायदे जारी की थी। इसके लिए रिजर्व बैंक के पास आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 है। वर्तमान में देश में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) एकमात्र खुदरा भुगतान इकाई है।

पढ़ें- क्या केंद्र सरकार सभी के बैंक खाते में जमा कर रही है 90,000 रुपए? जानिए सच्चाई

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement