नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के करीब 25 करोड़ ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। खाते में तय लिमिट से कम बैलेंस होने पर बैंक अब खाता धारक से उतना जुर्माना नहीं काटेगा जितना अबतक काट रहा था। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली अप्रैल 2018 से देशभर में यह नियम लागू हो जाएगा।
खाते में तय लिमिट से 75 प्रतिशत कम रकम पाए जाने पर बैंक मेट्रो शहरों में अभी तक 50 रुपए मासिक शुल्क काटता है और उसपर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) अलग से चुकाना पड़ता है। लेकिन पहली अप्रैल 2018 से यह शुल्क घटकर 15 रुपए होगा। इसी तरह सेमी अर्बन इलाकों में पहली अप्रैल से 40 रुपए मासिक की जगह 12 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 40 रुपए की जगह 10 रुपए मासिक शुल्क लगेगा। पहली अप्रैल से प्रस्तावित हुआ शुल्क इस तरह से है
SBI के मुताबिक मेट्रो शहरों में उसके बचत खातों में कम से कम 3000 रुपए, सेमी अर्बन इलाकों में 2000 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 1000 रुपए औसत मासिक बैलेंस होना जरूरी है, इस लिमिट से कम रकम पाए जाने पर बैंक खाते को मेंटेन रखने के नाम पर शुल्क काटता है।