नई दिल्ली। बैकिंग सेवाओं और शाखाओं के नेटवर्क के लिहाज से देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी अंत तक SBI के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 60 लाख को पार कर चुकी है और यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिहाज से देश का दूसरा बड़ा बैंक बना हुआ है।
RBI आंकड़ों के मुताबिक फरवरी अंत में SBI के पास कुल 60,65,830 क्रेडिट कार्ड ग्राहक दर्ज किए गए हैं, हालांकि 60 लाख का आंकड़ा पार होने के बावजूद HDFC बैंक के ग्राहकों के मुकाबले SBI काफी दूर है, RBI आंकड़ों के मुताबिक फरवरी अंत में HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 1.05 करोड़ दर्ज की गई है।
आंकड़ों के मुताबिक फरवरी अंत में देश में कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 3.69 करोड़ दर्ज की गई है, इनमें HDFC बैंक और SBI के अलावा ICICI बैंक के ग्राहकों की संख्या 48.91 लाख, एक्सिज बैंक के ग्राहकों की संख्या 43.16 लाख, सिटी बैंक के 26.62 लाख, कोटक बैंक के ग्राहको की संख्या 14.20 लाख, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के 12.43 लाख और अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 11.65 लाख दर्ज की गई है।