Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI क्रेडिट कार्ड के ग्राहक 60 लाख के पार, 1.05 करोड़ ग्राहकों के साथ HDFC बैंक नंबर एक पर कायम

SBI क्रेडिट कार्ड के ग्राहक 60 लाख के पार, 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ HDFC बैंक पहले नंबर पर बरकरार

RBI के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी अंत में देश में कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 3.69 करोड़ दर्ज की गई है, इनमें सबसे ज्यादा HDFC बैंक के कार्ड हैं और दूसरे नंबर पर SBI के क्रेडिट कार्ड हैं

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: April 09, 2018 13:45 IST
SBI credit card subscribers- India TV Paisa

SBI credit card subscribers crosses 6 million says RBI data

नई दिल्ली। बैकिंग सेवाओं और शाखाओं के नेटवर्क के लिहाज से देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी अंत तक SBI के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 60 लाख को पार कर चुकी है और यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिहाज से देश का दूसरा बड़ा बैंक बना हुआ है।

RBI आंकड़ों के मुताबिक फरवरी अंत में SBI के पास कुल 60,65,830 क्रेडिट कार्ड ग्राहक दर्ज किए गए हैं, हालांकि 60 लाख का आंकड़ा पार होने के बावजूद HDFC बैंक के ग्राहकों के मुकाबले SBI काफी दूर है, RBI आंकड़ों के मुताबिक फरवरी अंत में HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 1.05 करोड़ दर्ज की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक फरवरी अंत में देश में कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 3.69 करोड़ दर्ज की गई है, इनमें HDFC बैंक और SBI के अलावा ICICI बैंक के ग्राहकों की संख्या 48.91 लाख, एक्सिज बैंक के ग्राहकों की संख्या 43.16 लाख, सिटी बैंक के 26.62 लाख, कोटक बैंक के ग्राहको की संख्या 14.20 लाख, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के 12.43 लाख और अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 11.65 लाख दर्ज की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement