नई दिल्ली। नकदी संकट की वजह से पैदा हुए अवसर का लाभ उठाने के लिए SBI Cards जल्द समाज के कमजोर तबके के लोगों के लिए 25,000 रुपए की सीमा या लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड पेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस तरह के लोगों के पास भुगतान करने की क्षमता तो होती है लेकिन उनके पास कार्ड नहीं होता।
यह भी पढ़ें : एसबीआई लाइफ में 3.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,794 करोड़ रुपए में बेचेगा एसबीआई
SBI Cards एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards) के मुख्य कार्यकारी विजय जसूजा ने कहा
समाज के ऐसे तबके जिनके पास क्रेडिट कार्ड लेने की क्षमता नहीं है, लेकिन हमारी समझ के अनुसार आज सभी बैंक खातों में पैसेे हैंं। ऐसे लोगों का यदि क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो भी हम उन्हें संरक्षित कार्ड दे सकते हैं। ऐसे में 25,000 रुपए सीमा का क्रेडिट कार्ड किसी को भी बैंक डिपॉजिट की सिक्योरिटी पर दिया जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए साल 2016 की सबसे सस्ती बाइक्स
Cheapest bikes of 2016
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
दो-तीन महीने में क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराएगी SBI Cards
- जसूजा ने कहा कि समस्या यह नहीं है कि इन लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसा नहीं है।
- बल्कि उनके पास कार्ड नहीं है। SBI Cards उन्हें दो-तीन महीने में कार्ड उपलब्ध कराएगी।
- सरकार की नोटबंदी की घोषणा के बाद SBI Cards का कार्ड इस्तेमाल बढ़ा है।
- कंपनी को ग्राहकों की संख्या में 20 से 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है।
- उन्होंने कहा कि इस कदम के बाद लेन-देन तथा संख्या दोनों के हिसाब से कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है।
- हमारी योजना एक साल में कार्ड की संख्या में 9-10 लाख बढ़ोतरी करने की है।
- लेकिन इस बदलाव के बाद हम कम से कम 20 से 25 फीसदी अतिरिक्त ग्राहकों की उम्मीद कर रहे हैं।