Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IPO से पहले SBI कार्ड्स ने किया 1 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार, 755 रुपए प्रति शेयर पर 2 मार्च से शुरू होगी बिक्री

IPO से पहले SBI कार्ड्स ने किया 1 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार, 755 रुपए प्रति शेयर पर 2 मार्च से शुरू होगी बिक्री

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2019 तक देश में कुल 5,53,32,847 क्रेडिट कार्ड ग्राहक हो गए हैं।

Written by: Abhishek Shrivastava
Updated : February 20, 2020 12:34 IST
SBI Cards crossed 1 crore subscribers before IPO
Photo:SBI CARDS

SBI Cards crossed 1 crore subscribers before IPO

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) की क्रेडिट कार्ड इकाई एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस ने आईपीओ से पहले एक नई उपलब्धि हासिल की है। एसबीआई कार्ड्स ने दिसंबर, 2019 तक एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि 18 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी के साथ एसबीआई कार्ड्स देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी है। वहीं 25 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी के साथ एचडीएफसी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2019 तक देश में कुल 5,53,32,847 क्रेडिट कार्ड ग्राहक हो गए हैं। इसमें से एचडीएफसी के ग्राहकों की संख्‍या 1,39,43,457 है। एसबीआई कार्ड्स के ग्राहकों की संख्‍या भी बढ़कर 1,00,32,444 हो गई है। तीसरे नंबर पर आईसीआईसीआई है, जिसके ग्राहकों की संख्‍या 85,68,326 है। चौथे नंबर पर एक्सिस बैंक है और इसके क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्‍या 68,51,606 है। पांचवें नंबर पर सिटी कार्ड है, जिसके ग्राहकों की संख्‍या 27,61,608 है। छठवें नंबर पर रत्‍नाकर बैंक है और इसके ग्राहकों की संख्‍या 24,54,967 है। सातवें नंबर पर कोटक बैंक है और इसके ग्राहकों की संख्‍या 22,41,260 है।

SBI Cards crossed 1 crore subscribers before IPO

SBI Cards crossed 1 crore subscribers before IPO

2 मार्च को खुलेगा IPO

वेल्‍थ यूनिवर्स के सह-संस्‍थापक और प्रोडक्‍ट स्‍पेश‍िएलिस्‍ट- इन्‍वेस्‍टमेंट, गगन श्रीवास्‍तव ने बताया कि एसबीआई कार्ड्स को सेबी से आईपीओ के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। उन्‍होंने बताया कि एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ 2 मार्च को खुलेगा और 5 मार्च को बंद होगा। आईपीओ के दौरान कुल 13,71,49,315 शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ के लिए इश्‍यू प्राइस 750-755 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 19 शेयर होंगे, यानी आपको आईपीओ के दौरान कम से कम 19 शेयर के लिए बोली लगानी होगी।

कर्मचारियों को मिलेगा 15 रुपए का डिस्‍काउंट

एसबीआई कार्ड्स के कर्मचारियों को आईपीओ के दौरान शेयर खरीदने के लिए प्रति शेयर 15 रुपए का डिस्‍काउंट मिलेगा। कर्मचारियों के इश्‍यू प्राइस 740 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। एसबीआई कार्ड्स के शेयर को बीएसई और एनएसई दोनों एक्‍सचेंज पर लिस्‍ट कराया जाएगा।

किस कैटेगरी में कितने शेयर

एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,590 शेयर रखे गए हैं। क्‍यूआईबी के लिए 2,44,46,393 शेयर, एनआईआई के लिए 1,83,34,795 शेयर, आरआईआई के लिए 4,27,81,188 शेयर, एसबीआई शेयरहोल्‍डर्स के लिए 1,30,52,680 शेयर और कर्मचारियों के लिए 18,64,669 शेयर रखे गए हैं। इस प्रकार कुल शेयर 13,71,49,315 शेयरों की बिक्री की जाएगी।

SBI की है 76 प्रतिशत हिस्‍सेदारी  

एसबीआई कार्ड्स में एसबीआई की हिस्‍सेदारी 76 प्रतिशत है, शेष हिस्‍सेदारी कारलाइल ग्रुप के पास है। इश्‍यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, नोमूरा फाइनेंशियल एडवाइजरी, एचएसबीसी सिक्‍यूरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्‍त किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement