Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI ने 40 लाख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दिया तोहफा, फ्यूल सरचार्ज 2.5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी किया

SBI ने 40 लाख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दिया तोहफा, फ्यूल सरचार्ज 2.5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी किया

SBI की क्रेडिट कार्ड इकाई ने 40 लाख कस्टमर्स के हित में बड़ा फैसला किया है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए फ्यूल सरचार्ज 2.5% से घटाकर 1% किया।

Ankit Tyagi
Published on: April 27, 2017 7:29 IST
SBI ने 40 लाख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दिया तोहफा, फ्यूल सरचार्ज 2.5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी किया- India TV Paisa
SBI ने 40 लाख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दिया तोहफा, फ्यूल सरचार्ज 2.5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी किया

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) की क्रेडिट कार्ड इकाई ने अपने करीब 40 लाख कस्टमर्स के हित में बड़ा फैसला किया है। एसबीआई कार्ड ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए फ्यूल सरचार्ज को 2.5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया है। एसबीआई कार्ड ने यह कदम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा की गई संपूर्ण कटौती को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

फ्यूल सरचार्ज  घटाया

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया 26 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपके एसबीआई कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज 2.5 फीसदी की बजाय 1 फीसदी लगेगा।यह भी पढ़े: SBI के इन अकाउंट में जरूरी नहीं है मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना, बैंक ने Tweet कर दी जानकारी

क्यों उठाया ये कदम

एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ विजय जैसूजा ने कहा कि फ्यूल चार्ज में कमी ऑयल कंपनियों द्वारा की गई कटौती को देखते हुए उठाया गया है। यह भी पढ़े: चेक से क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर SBI वसूल रहा है मोटी फीस, जुर्माने से बचने के लिए उठाए ये कदम

हाल में ग्राहकों पर लगाया था ये शुल्क

SBI कार्ड ने कुछ दिनों पहले ही 2,000 रुपए से कम के चेक पेमेंट पर 100 रुपए का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ विजय जसुजा के मुताबिक पेमेंट की तारीख नजदीक आने पर ड्रॉप बॉक्स में बड़ी संख्या में चेक डाले जाते। इससे लेट पेमेंट चार्ज को लेकर विवाद होता रहा है। इसीलिए हमने चेक पेमेंट्स का चलन खत्म करने की दिशा में कदम उठाया है। जसूजा बताते है कि चेक के जरिए पेमेंट करनेवाले कुल 8 फीसदी लोगों में 6 फीसदी के बिल 2,000 रुपए से ज्यादा होते हैं। ऐसे में सिर्फ 2 फीसदी लोगों को ही शुल्क देना पड़ रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement