नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सब्सिडरी, SBI कार्ड ने प्रीमियम क्रेडिट कार्ड एलीट पेश किया है। यह कार्ड बैंक ने अपने धनी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए जारी किया है जिसमें कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इस प्रीमियम कार्ड को मास्टर कार्ड के विश्व मंच पर पेश किया गया है और यह एनएफसी (नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन) प्रौद्योगिकी से लैस है।
SBI कार्ड के मुख्य कार्यकारी विजय जसुजा ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को ज्यादा तेज और सुचार सेवा मिलेगी। नए कार्ड का शुल्क 4,999 रपए होगा और इसमें सभी उपभोक्ताओं को लोकप्रिय जीवनशैली और यात्रा ब्रांड से वाउचर के तौर पर 5,000 रुपए का तोहफा मिलेगा।
जसूजा ने कहा, हमारा मानना है कि इस कार्ड से हमारे ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी जो उनकी जीवनशैली के अनुरुप होगा। इस नए कार्ड को पेश करने से इस पूरे खंड का प्रसार 15 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा। SBI कार्ड तीसरी सबसे बड़ी कार्ड जारीकर्ता है और इसके ग्राहकों की संख्या 37.5 लाख है। विभिन्न लाभों के बारे में उन्होंने बताया कि कार्ड में कई तरह के लाभ उपलब्ध हैं। केवल एक फोन करने पर ही कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें- ब्रेक्जिट पर अरुंधति भट्टाचार्य ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘वैश्वीकरण के बीच एक कदम पीछे हटने जैसा’
यह भी पढ़ें- SBI सहयोगी बैंकों के विलय पर सरकार को जल्द देगी विस्तृत योजना, 9 महीने में पूरा होना है काम