Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI Card IPO: 15 मिनट में हुआ 4% सब्‍सक्राइब्‍ड, जानिए कितने शेयरों के लिए कौन कर सकता है आवेदन

SBI Card IPO: 15 मिनट में हुआ 4% सब्‍सक्राइब्‍ड, जानिए कितने शेयरों के लिए कौन कर सकता है आवेदन

कंपनी ने निवेशकों की 6 विभिन्न श्रेणियों के लिए शेयरों की सीमा तय की हैं, जिसमें शामिल हैं एंकर, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स, रिटेल, एसबीआई शेयरहोल्डर्स और कर्मचारी।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : March 02, 2020 12:45 IST
SBI Card IPO subscribed 4% within 15 minutes, Who can apply for how much shares

SBI Card IPO subscribed 4% within 15 minutes, Who can apply for how much shares

नई दिल्‍ली। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेस (एसबीआई) द्वारा पेश किया गया मेगा आईपीओ सोमवार को नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के पहले 15 मिनट में ही 4 प्रतिशत सब्‍सक्राइब हो गया। इश्‍यू के लिए प्राइस बैंड 750-755 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। एक निवेशक को कम से कम 19 शेयर के एक लॉट के लिए बोली लगाना होगा, जिसकी कीमत 14,345 रुपए है। बिक्री के लिए पेश किए गए 10,02,79,411 शेयरों में से अबतक 39,81,469 शेयरों के लिए बोली प्राप्‍त हो चुकी है। कंपनी ने 12 म्‍यूचुअल फंड्स सहित 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपए की राशि पहले ही जुटा ली है।

कौन कितने शेयर के लिए कर सकता है आवेदन

एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ बिक्री के लिए 2 मार्च को खुल चुका है और यह 5 मार्च को बंद होगा। कंपनी की योजना अधिकतम मूल्‍य 755 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 13.71 करोड़ शेयरों की बिक्री के जरिये 10,341 करोड़ रुपए जुटाने की है। कंपनी ने एक लॉट 19 शेयरों का रखा है, जिसका मतलब है कि 755 रुपए के हिसाब से एक निवेशक को न्‍यूनतम 14,345 रुपए का शुरुआती निवेश करना होगा। कंपनी ने निवेशकों की 6 विभिन्‍न श्रेणियों के लिए शेयरों की सीमा तय की हैं, जिसमें शामिल हैं एंकर, क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स, नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल इनवेस्‍टर्स, रिटेल, एसबीआई शेयरहोल्‍डर्स और कर्मचारी।  

रिटेल इनवेस्‍टर्स: व्‍यक्तिगत निवेशक, जो इस इश्‍यू को खरीदना चाहते हैं वो इस श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने इस श्रेणी के निवेशकों के लिए कुल 4,27,81,188 शेयर आरक्षित रखे गए हैं। खुदरा निवेशकों से कंपनी की 3,229.98 करोड़ रुपए जुटाने की उम्‍मीद है। इस श्रेणी में 22,52,641 लॉट बिक्री के लिए रखे गए हैं। एक खुदरा निवेशक उच्‍चतम मूल्‍य पर अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है। एक खुदरा निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपए का ही निवेश कर सकता है।  

एसबीआई शेयरहोल्‍डर्स: ऐसे रिटेल निवेशक, जिनके पास एसबीआई (भारतीय स्‍टेट बैंक) के भी शेयर है, वो भी इस श्रेणी में शेयर बोली के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपके पास बैंक का एक भी शेयर है तब भी आप इसके लिए पात्र होंगे। एसबीआई कार्ड ने इस श्रेणी के लिए 1,30,52,680 शेयर एसबीआई शेयर होल्‍डर्स के लिए आरक्षित रखे हैं। इस श्रेणी से कंपनी को 985.48 करोड़ रुपए मिलने की उम्‍मीद है। इस श्रेणी में किसी प्रकार का डिस्‍काउंट नहीं दिया जा रहा है।

कर्मचारी: कंपनी के कर्मचारी इस श्रेणी के लिए रखे 18,64,669 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रति शेयर 75 रुपए का डिस्‍काउंट दे रही है। इसका मतलब है कि कर्मचारियों के लिए प्राइस बैंड 675-680 रुपए प्रति शेयर है। प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा पर कंपनी को इस श्रेणी से 126.79 करोड़ रुपए मिलने की उम्‍मीद है। 

पात्र संस्‍थागत निवेशक (क्‍यूआईबी): संस्‍थागत निवेशकों की इस श्रेणी में म्‍यूचुअल फंड्स, बीमा कंपनियां, ग्‍लोबल पोर्टफोलियो मैनेजर्स, रजिस्‍टर्ड एफआईआई, एफआईआई के सब-एकाउंट्स, सॉवरेन फंड्स, एंडोवमेंट फंड्स, कॉलेज सुपरएनुएशन फंड्स आदि शामिल हैं। एबीआई कार्ड ने इस श्रेणी के लिए 2,44,46,393 शेयर आरक्षित रखे हैं और इससे 1845.70 करोड़ रुपए मिलने की उम्‍मीद है।

गैर-संस्‍थागत निवेशक (एनआईआई): इस श्रेणी में रिटेल और क्‍यूआईबी श्रेणी में न आने वाले अन्‍य निवेशक शामिल हैं। इसलिए इस श्रेणी में हाई नेट-वर्थ इंडीविजुअल (एचएनआई), कॉरपोरेट्स, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां, एनबीएफसी आदि शामिल होंगे, जो प्रति आवेदन 2 लाख रुपए से अधिक का निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने इस श्रेणी में 1,83,34,795 शेयर बिक्री के लिए रखे हैं और इससे 1384.28 करोड़ रुपए मिलने की उम्‍मीद है।

एंकर इनवेस्‍टर: पात्र संस्‍थागत खरीदार इस श्रेणी के तहत भी आईपीओ प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस श्रेणी में उन्‍हें कम से कम 10 करोड़ रुपए मूल्‍य के शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। कंपनी ने इस श्रेणी में निवेशकों के लिए कुल 3,66,69,590 शेयर रखे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement