Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI ने सभी ई-वॉलेट को किया ब्‍लॉक, नेट बैंकिंग से इनमें अब नहीं कर पाएंगे पैसे ट्रांसफर

SBI ने सभी ई-वॉलेट को किया ब्‍लॉक, नेट बैंकिंग से इनमें अब नहीं कर पाएंगे पैसे ट्रांसफर

SBI ने Paytm, मोबिक्विक, एयरटेल मनी सहित सभी ई-वॉलेट को ब्लॉक कर दिया है। अब SBI की नेट बैंकिंग से इन वॉलेट में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे।

Manish Mishra
Published : January 04, 2017 15:14 IST
SBI ने सभी ई-वॉलेट को किया ब्‍लॉक, नेट बैंकिंग से इनमें अब नहीं कर पाएंगे पैसे ट्रांसफर
SBI ने सभी ई-वॉलेट को किया ब्‍लॉक, नेट बैंकिंग से इनमें अब नहीं कर पाएंगे पैसे ट्रांसफर

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने Paytm, मोबिक्विक, एयरटेल मनी सहित सभी ई-वॉलेट को ब्लॉक कर दिया है। अब SBI की नेट बैंकिंग से इन वॉलेट में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि, SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के जरिए इन वॉलेट्स में पहले की तरह ही पैसे ट्रांसफर होते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : रिलायंस के पेट्रोल पंपों पर सरकारी कंपनियों के मुकाबले एक रुपए सस्‍ता मिल रहा है डीजल

इसलिए लिया यह बड़ा फैसला

  • बैंक ने इस फैसले को लेकर RBI को सफाई दी है। SBI ने अपनी सफाई में सुरक्षा और कारोबारी हित का हवाला दिया है।
  • बिजनेस चैनल ‘CNBC आवाज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक RBI ने ई-वॉलेट्स को ब्लॉक करने पर SBI से जवाब तलब किया था।

तस्‍वीरों में देखिए अब इन छोटी जगहों पर भी हो रहा है Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

सुरक्षा कारणों से किया Paytm को ब्‍लॉक

  • Paytm को ब्लॉक किए जाने पर SBI ने कहा है कि सुरक्षा के उल्लंघन के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है।
  • बैंक के मुताबिक कई ग्राहक फिशिंग के शिकार हुए थे, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।
  • बैंक ने कहा कि Paytm पर यह रोक अस्थायी है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के बाद इस रोक को हटाने पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : लॉन्‍च हुए CNG किट के साथ ऑटोमैटिक स्‍कूटर, प्रति किलो गैस से तय होगी 130 किमी. की दूरी

अपने ऐप SBI Buddy को प्रमोट करना चाहता है SBI

  • रिपोर्ट के मुताबिक Paytm के प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के उल्लंघन का मामला भी सामने आया था।
  • इसके अलावा इन ई-वॉलेट्स को ब्लॉक करने की एक वजह प्रतिस्पर्धा भी है।
  • बैंक खुद अपने ऐप ‘SBI Buddy’ को प्रमोट करना चाहता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement