Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ONGC को पछाड़ SBI बनी देश की सबसे मूल्‍यवान सरकारी कंपनी, TCS है नंबर वन

ONGC को पछाड़ SBI बनी देश की सबसे मूल्‍यवान सरकारी कंपनी, TCS है नंबर वन

SBI ने मार्केट कैप के मामले में ONGC को पीछे छोड़ दिया। इस तरह एसबीआई बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे मूल्‍यवान कंपनी बन गई है।

Abhishek Shrivastava
Published : April 18, 2017 19:24 IST
ONGC को पछाड़ SBI बनी देश की सबसे मूल्‍यवान सरकारी कंपनी, TCS है नंबर वन
ONGC को पछाड़ SBI बनी देश की सबसे मूल्‍यवान सरकारी कंपनी, TCS है नंबर वन

मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार को बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के मामले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) को पीछे छोड़ दिया। इस तरह एसबीआई बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे मूल्‍यवान कंपनी बन गई है।

शेयर बाजार में आज कारोबार बंद होने के समय एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 2,35,307.51 करोड़ रुपए रहा। यह ओएनजीसी के 2,32,345.72 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण से 2,961.79 करोड़ रुपए अधिक है। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में एसबीआई पांचवें स्थान पर है। ओएनजीसी का स्थान सातवां है।

आज ही कारोबार के दौरान रिलायं इंडस्स्ट्रीज लिमिटेड (RIL) थोड़े समय के लिए टाटा समूह की सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस को थोड़े समय के लिए पीछे छोड़ कर बाजार की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी। चार साल से कुछ पहले कई वर्षों तक मुकेश अंबानी के नेतृत्ववाली आरआईएल देश की सबसे मूल्यवान कंपनी थी।

 बाजार पूंजीकरण के लिहाज से भारत की टॉप-10 कंपनियां

कंपनी का नाम बाजार पूंजीकरण (करोड़ रुपए)
टीसीएस 4,54,902.85
रिलायंस 4,45,578.92
एचडीएफस बैंक 3,70,480.05
आईटीसी 3,38,851.25
एसबीआई 2,35,307.51
एचडीएफसी 2,35,122.56
ओएनजीसी 2,32,345.72
इंफोसिस 2,11,870.18
एचयूएल 1,97,464.44
मारुति सुजुकी 1,85,235.49

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement