Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI समेत कई बैंक ने इलेक्ट्रोस्टील स्टील के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की कार्रवाई शुरू की

SBI समेत कई बैंक ने इलेक्ट्रोस्टील स्टील के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की कार्रवाई शुरू की

SBI समेत कई बैंकों ने इलेक्ट्रोस्टील स्टील के खिलाफ एनसीएलटी में में इनसॉल्वेंसी की कार्रवाई शुरू कर दी है। कंपनी पर कुल 10,274 करोड़ रुपए का कर्ज है।

Ankit Tyagi
Published : June 29, 2017 14:56 IST
SBI समेत कई बैंक ने इलेक्ट्रोस्टील स्टील के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की कार्रवाई शुरू की
SBI समेत कई बैंक ने इलेक्ट्रोस्टील स्टील के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की कार्रवाई शुरू की

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत कई बैंकों ने इलेक्ट्रोस्टील स्टील के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में में इनसॉल्वेंसी की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल कंपनी पर कुल 10,274 करोड़ रुपए का कर्ज है। आपको बता दें कि 22 जून को लेंडर्स ने एबीजी शिपयार्ड, आलोक इंडस्ट्रीज और ज्योति स्ट्रक्चर्स के खिलाफ कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी प्रोसेस शुरू करने के लिए नैशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल्स के पास ऐप्लिकेशन देने का फैसला किया था। यह भी पढ़े: अब इन 3 बड़ी डिफॉल्‍टर कंपनियों पर है बैंकों की नजर, एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है बकाया

कंपनी ने की पुष्टि

इलेक्ट्रोस्टील ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि एसबीआई ने कंपनी के खिलाफ कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्युशन प्रॉसेस शुरू कर दिया है और इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के तहत एनसीएलटी, कोलकाता में दस्तावेज जमा कर दिए हैं। यह भी पढ़े:SBI करने जा रही है देशभर में प्रॉपर्टी की मेगा ई-नीलामी, घर बैठे आप भी ले सकते हैं इसमें भाग

इन कंपनियों पर भी जल्द हो सकती है कार्रवाई

एसबीआई को लेंडर्स से आलोक इंडस्ट्रीज पर 22000 करोड़ रुपए और ज्योति स्ट्रक्चर्स पर 5100 करोड़ रुपए के बकाया के चलते उनके खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रोसेस शुरू करने का मैंडेट मिला है। एबीजी शिपयार्ड के मामले में लीड बैंक आईसीआईसीआई बैंक को 22 लेंडर्स के कंसॉर्शियम से 6900 करोड़ रुपए के बकाया के लिए रेजॉलूशन प्लान बनाने का जिम्मा मिला है। आपको बता दें कि एसार, भूषण और इलेक्ट्रोस्टील स्टील सहित कई कॉर्पोरेट डिफॉल्टर्स पर बैंकों का 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा लोन बकाया है। यह भी पढ़े: 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा के बकाए कर्ज वाले 12 बैंक अकाउंट की हुई पहचान, RBI करेगा कार्रवाई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement