Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सउदी आरामको 11 दिसंबर को होगी शेयर बाजार में सूचीबद्ध, 17 नवंबर को शेयर मूल्य की करेगी घोषणा

सउदी आरामको 11 दिसंबर को होगी शेयर बाजार में सूचीबद्ध, 17 नवंबर को शेयर मूल्य की करेगी घोषणा

सउदी अरब की विशाल पेट्रोलियम कंपनी सउदी आरामको अपने बहुप्रतीक्षित आरम्भिक सार्वजनिक निर्गम के साथ बाजार में उतरने के बाद 11 दिसंबर को पहली बार शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी।

Written by: India TV Business Desk
Updated : October 29, 2019 18:50 IST
Saudi Aramco
Photo:AP

Saudi Aramco 

दुबई। सउदी अरब की विशाल पेट्रोलियम कंपनी सउदी आरामको अपने बहुप्रतीक्षित आरम्भिक सार्वजनिक निर्गम के साथ बाजार में उतरने के बाद 11 दिसंबर को पहली बार शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। सउदी अरब के अल- अरबिया टेलीविजन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सउदी अरब के इस टेलीविजन चैनल ने अपनी रिपोर्ट में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा है कि तीन नवंबर को सउदी एक्सचेंज इस सार्वजनिक निर्गम के लिये पूरा कार्यक्रम घोषित करेगा। इसके बाद 17 नवंबर को कंपनी शेयर मूल्य के बारे में घोषणा करेगी। 

प्रसारक की रिपोर्ट में कहा गया है कि 'आरामको के आईपीओ के लिये अभिदान चार दिसंबर 2019 को शुरू होगा।' इस दिन से निवेशक कंपनी के शेयरों में खरीदारी के लिये आवेदन कर सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद कंपनी के शेयरों की सउदी टाडावुल एक्सचेंज में 11 दिसंबर से खरीद फरोख्त के लिये उपलब्ध होंगे। 

सउदी तेल कंपनी आरामको को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने के पीछे सउदी राजघराने के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की सुधारों को बढ़ाने की सोची समझी रणनीति है जिसके तहत सउदी अरब की अर्थव्यवस्था की तेल पर निर्भरता को कम करना है। 

सउदी अरब को उम्मीद है कि कंपनी में आईपीओ के जरिये प्रस्तावित पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से उसे 100 अरब डालर की प्राप्ति होगी। कंपनी की कुल पूंजी के 2,000 अरब डालर होने का आकलन किया गया है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल्यांकन इससे कम आया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement