Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान की मदद करेगा सऊदी अरब, देगा 3 अरब डॉलर का कर्ज

विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान की मदद करेगा सऊदी अरब, देगा 3 अरब डॉलर का कर्ज

पाकिस्‍तान के मित्र देश सऊदी अरब ने विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को समस्या के समाधान के लिए तीन अरब डॉलर का कर्ज देने की पेशकश की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 25, 2018 10:22 IST
Pak PM Imran Khan- India TV Paisa
Photo:PAK PM IMRAN KHAN

Pak PM Imran Khan with Saudi crown prince salman

रियाद/इस्लामाबाद। विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान के लिए राहत की खबर है। पाकिस्‍तान के मित्र देश सऊदी अरब ने विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को समस्या के समाधान के लिए तीन अरब डॉलर का कर्ज देने की पेशकश की है। यह कर्ज एक साल की अवधि के लिए दिया जाएगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सऊदी अरब के शाह सलमान से रियाद में मुलाकात के बाद कर्ज देने की घोषणा की गई। यह मुलाकात फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनीशिएटिव मंच की बैठक के दौरान अलग से हुई। बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग मजबूत बनाने की इच्छा जताई।  पाकिस्‍तान के पास अभी 8 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है, जो केवल सात से आठ सप्‍ताह के आयात के लिए ही पर्याप्‍त है।

इसके साथ सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर मूल्य का तेल उपलब्ध कराने को लेकर भी समझौता किया। पाकिस्तान इसका भुगतान बाद में करेगा।  इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री खान के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार सऊदी अरब भुगतान संतुलन की समस्या से निपटने के लिए पाकिस्तान को एक साल के लिए तीन अरब डॉलर की जमा का समर्थन उपलब्ध कराएगा।  

जियो न्यूज ने बयान के हवाले से कहा कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर तक तेल के आयात के लिए बाद में भुगतान की सुविधा पर भी सहमति जताई है। यह व्यवस्था तीन साल के लिए होगी। उसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement